Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:16 IST, April 17th 2024

Paran Muhurat: रखा है नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत? इस मुहूर्त में करें पारण, जानें विधि

Navratri का समापन नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ होता है, जिसके बाद लोग अपना व्रत खोलते हैं, तो चलिए जानते हैं इसकी सही विधि क्या है।

पारण विधि और मुहूर्त? | Image: Freepik

Chaitra Navratri Vrat Kholne Ka Shubh Muhurat Aur Vidhi: 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व का आज यानी 17 अप्रैल दिन बुधवार को नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ समापन हो गया। इन नौ दिनों में माता रानी के भक्त विधिवत मां भगवती के नौं स्वरुपों की पूजा अर्चना करने के साथ ही 9 दिनों का उपवास भी रखते हैं।

कुछ लोग नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि और अष्टमी तिथि को व्रत रखते हैं, जो नवमी तिथि पर कन्या पूजन के बाद व्रत खोल सकते हैं, लेकिन जो लोग पूरे 9 दिनों का उपवास रखते हैं, उन्हें दशमी तिथि में ही पारण करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि की दशमी तिथि कब लग रही है और पारण का शुभ मुहूर्त कब है और व्रत खोलने की सही विधि क्या है।

कब से कब तक है दशमी तिथि?

पंचांग के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 23 मिनट से शुरू हुई थी, जिसका समापन 17 अप्रैल दिन बुधवार की दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर होगा। इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी जो 18 तारीख तक रहेगी।

पारण करने का सही समय क्या है?

पंचांग के मुताबिक दशमी तिथि की शुरुआत 17 अप्रैल की दोपहर 3 बजकर 14 मिनट से हो जाएगी, लेकिन 9 दिन का व्रत रखने वाले भक्त इस दिन पारण नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि के अनुसार ही पूजा-पाठ किया जाता है। ऐसे में नौ दिन का व्रत रखने वाले लोग 18 अप्रैल को ही पारण करें।

इस विधि से करें पारण

दशमी तिथि में सुबह उठकर नहा-धो लें फिर माता रानी की पूजा अर्चना करें। इसके बाद घर में स्थापित कलथ की पूजा करें और फिर उसके में उगे जौ को बहते हुए पानी में विसर्जित कर दें। इसके बाद पारण करें। शास्त्रों के मुताबिक व्रत के पारण में सात्विक भोजन ही करें। माता रानी को चढ़ाए हुए प्रसाद से भी आप अपना व्रत खोल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें… Ram Navami Puja Vidhi: रामनवमी पर रामलला को करना है प्रसन्न? इस विधि से करें पूजा, पूरी होगी इच्छा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 17:53 IST, April 17th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: