Published 08:57 IST, September 28th 2024
Indira Ekadashi 2024: इंदिरा एकादशी आज, जानिए पूजा का शुभ मुहू्र्त, व्रत पारण का समय और पूजन विधि
Indira Ekadashi 2024: आज देशभर में इंदिरा एकादशी मनाई जा रही है। आइए जानते हैं इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
Advertisement
Indira Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का बेहद खास महत्व होता है। वहीं इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2024) काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर इंदिरा एकादशी का व्रत किया जाता है। जिसके अनुसार इस साल इंदिरा एकादशी आज यानी शनिवार, 28 सितंबार के दिन मनाई जा रही है।
इंदिरा एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इंदिरा एकादशी पर व्रत रखने और श्रद्धा भाव के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से भगवान आप पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखते हैं, और भक्त की झोली धन व खुशियों से भर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी आज इंदिरा एकादशी की पूजा करने जा रहे हैं तो आपको इसका शुभ मुहूर्त और पूजन विधि नोट कर लेनी चाहिए।
Advertisement
इंदिरा एकादशी शुभ मुहूर्त (Indira Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आज यानी शनिवार, 28 अगस्त के दिन पड़ रही है। ऐसे में इस दिन सुबह सुबह 7 बजकर 42 मिनट से सुबह ही 9 बजकर 12 मिनट तक विष्णु जी की पूजा करने का समय अति शुभ होगा। आप इस मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं।
इंदिरा एकादशी व्रत पारण का समय (Indira Ekadashi 2024 Vrat Paran)
वहीं अगर बात करें इंदिरा एकादशी के व्रत पारण के समय की तो 29 सितंबर यानी कल सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक भक्त कभी भी इस व्रत का पारण कर सकते हैं।
Advertisement
इंदिरा एकादशी पूजन विधि (Indira Ekadashi 2024 Pujan Vidhi)
- इस दिन प्रातःकाल उठ कर के स्नान करें और पीले रंग के साथ व नए कपडे़ पहनें।
- अब सबस पहले सूर्य भगवान को अर्घ्य दें। इसके बाद भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की आराधना करें।
- दरअसल, इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पाषाण रूप शालिग्राम की पूजा की जाती है।
- अब उन्हें पीले रंग के फूल, फल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें।
- भगवान के समीप दीपक जलाकर मंत्रों का जाप करें।
- विष्णुजी को गुड़ और चने की दाल का भोग लगाएं।
- इसके बाद क्षमा प्रार्थना कर पूजा को समाप्त करें।
इंदिरा एकादशी के लिए मंत्र (Indira Ekadashi 2024 Mantra)
ऊं विष्णवे नमः
ऊं नमो नारायणाय:
ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
08:41 IST, September 28th 2024