Download the all-new Republic app:

Published 14:53 IST, August 29th 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जी की सूंड का मुंह किधर होना चाहिए?

What does the trunk of Ganesha represent? बाईं तरफ सूंड वाले गणेश जी को क्या कहते हैं? जानें गणेश जी की सूंड किस तरफ शुभ होती है...

गणेश जी की सूंड का मुंह किधर होना चाहिए? | Image: Freepik

In which direction should be the trunk of Ganesha? गणेश चतुर्थी आने वाली है। ऐसे में लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को विराजित करते हैं और उनकी विधि विधान से पूजा करते हैं। वहीं उनका विसर्जन कर, उन्हें विदा भी करते हैं। यदि आप भी अपने घर में गणेश जी लाने वाले हैं तो पहले ये जान लें कि उनकी सूंड किस दिशा में होनी चाहिए। जी हां, दाई दिशा या बाई दिशा, कौन सी दिशा में गणेश जी की सूंड होनी चाहिए और कैसी प्रतिमा घर में लानी चाहिए, इसके बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गणेश जी की सूंड किस दिशा में होनी चाहिए और कैसे गणेश जी को घर में लाना चाहिए। पढ़ते हैं आगे… 

गणेश जी की सूंड किस तरफ शुभ होती है?

कहते हैं कि गणेश जी की सूंड़ चाहे दाएं तरफ हो या बाएं तरफ, दोनों ही कई चीजों का प्रतीक होती हैं। यदि घर में आप गणेश जी की ऐसी प्रतिमा लाते हैं, जिसमें सूंड दाएं तरफ है तो बता दें कि यह प्रतिमा पूजा करने के लिए अनुपयुक्त, शक्तिशाली और मजबूत कहलाती है। दाएं तरफ सूंड वाली मूर्तियों को अक्रामक भी कहा गया है। ऐसे में घरों में ऐसी मूर्ति को रखने की सलाह नहीं दी जाती है।

बाईं तरफ सूंड वाले गणेश जी को क्या कहते हैं?

बाईं तरफ सूंड वाले गणेश जी को वाममुखी कहते हैं। अगर आप अपने घर में बाईं तरफ सूंड वाली प्रतिमा लेकर आते हैं तो ऐसी प्रतिमा शुभ होती हैं। वहीं इस प्रतिमा को घर में विराजित करने की भी सलाह दी जाती है। बता दें कि जिस गणेश मूर्ति की सूंड की दिशा बाई तरफ होती है वह न केवल घर में सकारात्मक लेकर आती है बल्कि ऐसी मूर्तियों की पूजा  करने की भी सलाह देते हैं। 

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2024: मोदक के साथ बप्पा को लगाएं इन प्रिय चीजों का भोग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 14:57 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.