Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:21 IST, November 24th 2024

2025 में बदलने वाली है इन 3 राशियों की फूटी किस्मत! Shani Gochar से होगा बड़ा बदलाव

Grah Gochar: आने वाल साल यानी 2025 कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। शनि के गोचर से धनलाभ के साथ फूटी किस्मत भी बदल सकती है।

2025 में बदलने वाली है इन राशियों की फूटी किस्मत | Image: AI

Shani Gochar 2025: नया साल यानी 2025 (New Year 2025) आने में अब बस कुछ समय ही शेष बचा है। वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मानें तो आने वाला साल अपने साथ कई राशियों (Zodiac Sign) के लिए अच्छे दिन भी लेकर आने वाला है, क्योंकि साल 2025 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसमें से एक शनि देव (Shani Dev) भी है। शनि सभी ग्रहों (Shani Grah) में सबसे क्रूर माने जाते हैं। साथ ही यह कर्मफल दाता भी हैं। ऐसे में इनकी हर चाल का असर सभी राशियों पर पड़ता है। हालांकि 2025 में इनके राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों की फूटी किस्मत (Luck) बदल सकती है, तो चलिए जानते हैं कि कहीं इसमें आपकी राशि तो शामिल नहीं है।

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक वर्तमान समय में शनि देव कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में विराजमान हैं, जो साल 2025 में एक बार फिर से राशि परिवर्तन करेंगे। इस परिवर्तन (Grah Gochar) से राशि चक्र की सभी राशियों पर भावानुसार असर पड़ेगा। जिसमें से तीन राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। तो चलिए उन तीन राशियों (Zodiac Sign) के बारे में जानते हैं कि वह कौन सी हैं?

शनि का राशि परिवर्तन इन राशियों की बदल देगा फूटी किस्मत!

कर्क राशि (Kark Rashi/Cancer Zodiac Sign)
कर्क राशि (Cancer Zodiac Sign) वालों के लिए नया साल कई खुशियां लेकर आ रहा है। क्योंकि नए साल में इस राशि (Kark Rashi) के जातकों को शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyya) से छुटकारा मिलेगा। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होगा। वहीं शनि के अलावा इस राशि के लोगों पर नए साल में गुरु की कृपा भी रहेगी। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक साल 2025 में कर्क राशि वालों के जीवन से सारे संकट दूर होंगे।

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi/Scorpio)
इस राशि के स्वामी ऊर्जा के कारक मंगल देव (Mangal Dev) हैं और आराध्य हनुमान जी (Hanuman Ji) हैं। ऐसे में साल 2025 वृ्श्चिक राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाल है। वहीं नए साल में जहां राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि (Scorpio) वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं हनुमान जी की कृपा से सभी काम बनने लगेंगे और करियर के साथ कारोबार को नया आयाम मिलेगा। इस दौरान परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

मकर राशि (Makar Rashi/Capricorn) 
साल 2025 में शनि ग्रह (Shani Grah) के राशि परिवर्तन से उनकी स्व राशि मकर (Capricorn) के जातकों को भी काफी लाभ मिलेगा। इस राशि के स्वामी शनि और आराध्य देवों के देव महादेव (Mahadev) हैं। वर्तमान समय में मकर राशि के लोग साढ़ेसाती (Shani Ki Sade Sati) से पीड़ित हैं, जिससे 2025 में मुक्ति मिल जाएगी। वहीं साढ़ेसाती उतरते ही इस राशि के जातकों के जीवन में नवसंचार होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे और अटका हुआ धन प्राप्त होगा। घर में खुशियों का माहौल रहेगा, नए कार्य की योजना बन सकती है और प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें… Grah Gochar: मंगल की टेढ़ी चाल 3 राशियों का बदलेगी भाग्य, 2025 में धन लाभ के साथ मिलेगी मानसिक शांति

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 17:21 IST, November 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.