Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:18 IST, December 29th 2024

कश्मीर में भारी हिमपात के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति हो रही सामान्य, कई सड़कें खुली, फ्लाइट सेवा भी शुरू

केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी हिमपात के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा सेवाओं को बहाल करने के लिए कर्मियों और मशीनरी को तैनात किए जाने से विमानों की आवाजाही रविवार को पुन: शुरू हो गई और कई सड़कों पर यातायात भी बहाल हो गया।

Fresh snowfall in Kashmir | Image: Screenshot/ANI

केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी हिमपात के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा सेवाओं को बहाल करने के लिए कर्मियों और मशीनरी को तैनात किए जाने से विमानों की आवाजाही रविवार को पुन: शुरू हो गई और कई सड़कों पर यातायात भी बहाल हो गया।

हाल के दिनों में सबसे ज्यादा हिमपात शुक्रवार शाम से शुरु हुआ और शनिवार तक जारी रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सेवाओं को बहाल करने की प्रक्रिया में शामिल विभिन्न विभागों के प्रयासों की रविवार को सराहना की। उन्होंने समस्याओं को कम करने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई का भी उल्लेख किया।

 सड़कों पर जमीं बर्फ हटाने का काम जारी

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बर्फबारी के कारण हुई बिजली कटौती को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए बिजली विभाग की तारीफ की। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सुबह चार बजे से 10 बजे के बीच बिजली आपूर्ति में भारी कमी हुई। अब्दुल्ला ने सड़कों पर जमीं बर्फ हटाने के लिए सड़क एवं भवन विभाग के प्रभावी अभियान की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘विभाग ने मुख्य सड़कों को खोलने के लिए तेजी से काम किया और छोटी सड़कों और अंदरूनी गलियों पर भी अपना काम जारी रखा।’’

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही रविवार सुबह फिर से शुरू हो गई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुरक्षा जांच और संबंधित प्रक्रिया के बाद परिचालन सामान्य हो गया। एएआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हमें उम्मीद है कि परिचालन सामान्य रहेगा।’’ घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी एक दिन बंद रखने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है।

 हवाई, रेल और सड़क यातायाता में सुधार

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों को निकाला जा रहा है तथा अब यातायात सुचारू हो गया है। हालांकि, यात्रियों को, खासकर बनिहाल और काजीगुंड के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि यहां पर अब भी सड़कें फिसलन भरी हैं। मुगल रोड, सिंथन दर्रा और सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग सहित कई प्रमुख अंतर-जिला मार्ग भारी हिमपात के कारण बंद हैं। अधिकारी इन मार्गों को साफ करने तथा यातायात बहाल करने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं। कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा था। शनिवार को राजमार्ग बंद होने के साथ ही यातायात भी बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का फतवा; बताया शरीयत के खिलाफ

 

Updated 22:18 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.