Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:01 IST, November 5th 2024

Chhath Puja Prasad: छठ पूजा में सिर्फ ठेकुआ ही नहीं इन चीजों का भी बनता है प्रसाद, देखें लिस्ट

Chhath Puja 2024: ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि छठ पूजा पर प्रसाद में सिर्फ ठेकुआ ही बनता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आइए छठ पूजा प्रसाद की लिस्ट देखें।

छठ पूजा में कौन-कौन से प्रसाद बनते हैं? | Image: Freepik

Chhath Puja Prasad: बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और यूपी (UP) के कई इलाकों समेत पूरे पूर्वांचल (Purvanchal) में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाने वाला छठ पूजा का महापर्व शुरू हो चुका हैं। इस पर्व ( Chhath Puja) की शुरुआत मंगलवार 5 नवंबर, 2024 के दिन नहाय खाय से हो चुकी है। इस व्रत में महिलाएं जहां 36 घंटे तक निर्जला उपवास करती हैं और फिर उगते सूर्य को अर्घ्य देखर व्रत को पूरा करती है, वहीं इसमें कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। जिसे लोगों में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि छठ पूजा में सिर्फ ठेकुआ प्रसाद (Thekua) ही बनता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। आइए देखें छठ पूजा प्रसाद ( Chhath Puja Prasad List) की लिस्ट में क्या-क्या शामिल है?

बहुत कम लोग जानते हैं कि छठ (Chhath Parv) की शुरुआत नहाय-खाय के दिन से होती है और इसका समापन उगते सूर्य (Surya Argh) को अर्घ्य देने के बाद होता है। वहीं इस दिन प्रसाद भी बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के महापर्व के दौरान कौन-कौन से प्रसाद बनाए जाते हैं, तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।

छठ पूजा कैलेंडर किस दिन होगा कौन सा कर्म?

छठ पूजा पूरे (Chhath Puja Calendar) 4 दिनों तक चलने वाला महापर्व है। नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस पर्व की समाप्ति सुबह के समय अर्घ्य देने पर ही होती है। ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन क्या होगा।

  • मंगलवार, 5 नवंबर 2024 नहाय-खाय
  • बुधवार, 6 नवंबर 2024 खरना
  • गुरुवार, 7 नवंबर 2024 संध्या अर्घ्य
  • शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 सुबह अर्घ्य

छठ पूजा का महाप्रसाद क्या है?

यह बात तो हर कोई जानता है कि छठ पूजा में ठेकुआ (Thekua Prasad) का प्रसाद बनता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे महाप्रसाद के नाम से भी जाना जाता है। इसे काफी साफ-सफाई के साथ गेंहू के आटे, सूखे नारियल और घी (Ghee) से बनाया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी छठ पर्व (Chhath Prasad) के दौरान कई तरह के प्रसाद बनते हैं, जिनके बारे बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनके बारे में भी बताएंगे।

इस प्रसाद से होती है Chhath Puja की शुरुआत

छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, लेकिन इस दिन बनने वाले प्रसाद के बिना यह त्योहार अधूरा है। क्योंकि इसी प्रसाद को खाकर व्रति महिलाएं 36 घंटे तक चलने वाले इस कठिन व्रत की शुरुआत करती हैं। इस प्रसाद को चावल, कद्दू यानी सीताफल या कोहड़ा, चना दाल और सरसों तेल की मदद से बनाया जाता है। जिसे कद्दू भात प्रसाद (Kaddu Bhaat) के नाम से जाना जाता है।

Chhath Puja में बनता है रसिया का खास प्रसाद

ठेकुआ और कद्दू भात (Thekua Aur Kaddu Bhaat Prasad) के अलावा छठ पूजा में रसिया का प्रसाद भी बनाया जाता है। आम भाषा में कहें तो यह खीर (Kheer) होती है, लेकिन अगर धार्मिक और बिहार की लोकल भाषा में कहें तो इसे रसिया (Rasia) के नाम से जाना जाता है। यह बिल्कुल खीर की तरह बनाया जाता है, बस फर्क इतना होता है कि इसमें चीनी की बजाय गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। 

यह भी पढ़ें… Shani Margi: शनि की सीधी चाल का इन राशियों पर पड़ेगा सीधा असर, 2025 तक सातवें आसमान पर होगी किस्मत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 17:40 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.