Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:59 IST, August 15th 2024

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर इस समय लग रहा है भद्रा, राखी बांधने से पहले देख लें शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षाबंधन बंधन को बांधने से पहले शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि इस दिन भ्रदा लग रहा है।

राखी का शुभ मुहूर्त क्या है? | Image: Freepik

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: भाई-बहन के प्यार और असीम स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास होता है। हर साल इसे बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर रंग-बिरंगी सुंदर-सुंदर राखियां बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनें को तोहफा देते हैं और जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। भाई को राखी बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं, लेकिन इस दिन राखी बांधने से पहले शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है नहीं तो भाई की जिंदगी में मुसीबते आ सकती हैं।

दरअसल, हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले मुहूर्त का ध्यान रखा जाता है। वहीं जब बात रक्षाबंधन की हो, तो इस दिन शुभ मुहूर्त का खासतौर पर ध्यान रखना होता है, क्योंकि इस दिन भ्रदा का साया रहता है। वहीं इस बार भी राखी पर भद्रा काल लग रहा है। ऐसे में काफी लोग कंफ्यूज हैं कि राखी कब बांधें। तो चलिए जानते हैं रक्षाबंधन पर कब से कब तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं।

कब से शुरू हो रहा है भद्रा?

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को पड़ रहा है, लेकिन इस दिन भद्रा का साया भी है। दरअसल, भद्रा 18 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 19 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में इसके बाद ही बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

कब से कब तक बांध सकते हैं राखी?

वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक 19 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में इस समय बहनें भूलकर भी भाईयों की कलाई पर राखी न बांधें। इसके बाद बहनें राखी बांध सकती हैं। पंचांग के मुताबिक 19 अगस्त दिन सोमवार कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजे से पहले तक बांध सकते हैं, क्योंकि इसके बाद पंचक शुरू हो जाएगा, जिसमें राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।  

यह भी पढ़ें… Janmashtami 2024 Date: इस साल कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

अपडेटेड 16:59 IST, August 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: