Published 17:11 IST, September 5th 2024
Singapore: हमारी नीति और नीयत पर भरोसा, निवेश के लिए भारत आएं- PM मोदी ने बिजनेसमैन को दिया न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा हिन्दुस्तान में जब भी पान की चर्चा होती है तो बनारस के बिना अधूरी रहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा हिन्दुस्तान में जब भी पान की चर्चा होती है तो बनारस के बिना अधूरी रहती है। मैं बनारस का सांसद हूं। अगर आप पान खाने का मजा लेना चाहें तो आपको अपना कोई निवेश काशी में करना चाहिए।
पीएम ने कहा कि भारत में इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हम स्किल विकास पर बहुत बल दे रहे हैं। भारत की आवश्यकताओं के साथ उसका संबंध ग्लोबल जॉब मार्केट से भी जुड़ा है। ग्लोबल डिमांड का विश्लेषण करें, उसके अनुसार भारत में स्किल डेवलेप के लिए आए हैं, ग्लोबल जॉब मार्केट को आसानी से एड्रेस कर सकते हैं।
सरकार की नीतियों, नीयत पर जनता को विश्वास- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा तीसरा कार्यकाल है। 60 साल के बाद भारत में किसी सरकार को तीसरी बार देश की जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है। दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट कर सरकार को बनाया है। सरकार की नीतियों, नीयत पर विश्वास और देश को जिस दिशा में हम ले जा रहे हैं, वो भारत के मानवीय की आकांक्षाओं के अनुरूप है, तब जाकर इतना बड़ा देश आपके साथ चलता है।
एनर्जी से जुड़े अनेक क्षेत्र में ग्रीन जॉब की काफी संभावना- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज एविएशन क्षेत्र है। भारत में पूरा स्काई ओपन पड़ा है। एनर्जी सेक्टर पर यहां पर काफी चर्चा हुई है। हमने पूरी दुनिया को एक वादा किया है, हम ग्लोबल वार्मिंग को चुनौती मानते हैं, उसमें हम समाधान देने वाले लोग हैं। एनर्जी से जुड़े अनेक क्षेत्र में ग्रीन जॉब की काफी संभावना है, आप आइये। सरकार के सारे पुराने वाहन स्क्रैप करने की दिशा में मैं जा रहा हूं। इलेक्ट्रिक वाहनों का नया मार्केट बनेगा।
हम प्रगतिशील पॉलिसी लेकर चल रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भारत में निवेश की अपील करते हुए सिंगापुर के टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा हम रिफॉर्म करेंगे, आप परफॉर्म करिये। जनसंख्या के हिसाब से दुनिया में हम पहली बार उस स्थिति पर पहुंचे हैं, हम वैश्विक जिम्मेदारियों को संतुलित रूप से निभाना, ये बहुत कम लोग कर सकते हैं, जो भारत आज कर रहा है। भारत के पास टैलेंट हैं, उसका लाभ आपको मिलेगा। भारत में राजनीतिक स्थिरता है, हम प्रगतिशील पॉलिसी लेकर चल रहे हैं, भारत प्रगति कर रहा है।
Updated 17:11 IST, September 5th 2024