Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:54 IST, December 14th 2024

'गरीबी हटाओ' कांग्रेस का सबसे बड़ा जुमला, इसे 4 पीढ़ी तक चलाया- PM मोदी का जोरदार हमला

75 years of the Constitution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया।

PM Narendra Modi | Image: Sansad TV

75 years of the Constitution: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथियों को एक शब्द बहुत प्रिय है जिसके बिना वो जी नहीं सकते वो है जुमला। लेकिन इस देश को पता है हिंदुस्तान में अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था और वो 4-4 पीढ़ी ने चलाया। वह जुमला था - 'गरीबी हटाओ'। यह ऐसा जुमला था जिससे उनकी राजनीति की रोटी तो सेकी जाती थी, लेकिन गरीब का हाल ठीक नहीं होता था।

आजादी के इतने सालों के बाद डिग्निटी के साथ जीने वाले परिवार को क्या एक टॉयलेट भी नहीं होना चाहिए। क्या आपके पास इतना भी समय नहीं था। हमने इस काम को करने का जिम्मा उठाआ और हम इस काम के लिए जी जान से जुट गए। इसका मजाक भी बनाया गया मुझे पता है पर हम डिगे नहीं आगे बढे और हम बढ़ते गए। जो अभी भी गरीबी में है उसे हमें गरीबी से बहार लाना है।

कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का जुमला दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में कहा कि 'गरीबी हटाओ' जुमले के नाम पर बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया, लेकिन 2014 तक गरीब लोग कभी बैंकों में नहीं गए। अब देश में 50 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते हैं। सरकार ने सुनिश्चित किया कि गरीबों को बिना किसी गारंटी के ऋण मिल सके। जिनको कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूजता है।

कांग्रेस के मुंह संविधान बदलने का खून लग गया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि 1971 में सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया था उसको संविधान में संशोधन करके पलट दिया गया। उन्होंने हमारे देश की अदालत के पंख काट दिए थे, ये वो संशोधन था, ये पाप 1971 में इंदिरा गांधी ने किया था की संसद कुछ भी परिवर्तन कर दे अदालत उसको देख भी नहीं सकती। क्योंकि कांग्रेस के खून मुंह पर लग गया था कोई रोकने वाला था नहीं। जब असंवैधानिक तरीके से चुनाव लड़ने के कारण इंदिरा जी के चुनाव को खारिज कर दिया तब इंदिरा जी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए गुस्से में आकर इमरजेंसी लगा दी।1975 में संशोधन किया राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्यक्ष इनके चुनाव के खिलाफ कोई कोर्ट में जा ही नहीं सकता है ऐसा संशोधन किया।

इमरजेंसी का पाप कांग्रेस के माथे से कभी धुलने वाला नहीं है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में कहा कि इमरजेंसी  में लोगों के अधिकार छीन  लिए गए। देश के हजारों लोगों को जेल में ठूस दिया गया। अखबारों की स्वतंत्रता पर ताले लगा दिए गए। जिस जस्टिस ने उनके खिलाफ चुनाव वाला जो जजमेंट दिया था उनको वरिष्ठता के आधार पर चीफ जस्टिस बनना था उन्हें चीफ जस्टिस नहीं बनने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष आज हो रहे हैं। हमारे यहां 25 साल, 50 साल और 60 साल का भी महत्व है। संविधान जब 25 साल पूरे कर रहा था तब ही संविधान को नौच दिया गया। देश को जेलखाना बना दिया गया। नागरिकों के अधिकारों को लूट लिया गया। कांग्रेस के माथे पर जो पाप है ये कभी धुलने वाला नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 1998 में BJP ने 1 वोट से हारना स्वीकार किया लेकिन अटलजी ने संविधान के सम्मान का रास्ता चुना- PM मोदी
 

अपडेटेड 19:54 IST, December 14th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: