Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:15 IST, January 22nd 2025

PM मोदी अगले सप्ताह ओडिशा ‍‍‍‍‍‍‍‍व्यापार सम्मेलन‍ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

PM Modi | Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे से डेढ़ घंटे तक 'उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

राज्य के इस प्रमुख व्यापार सम्मेलन में भारत और विदेशी उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे और ओडिशा के औद्योगिक परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार की दृष्टि प्रस्तुत करेंगे।

 28 जनवरी को ओडिशा ‍‍‍‍‍‍‍‍व्यापार सम्मेलन‍ 

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री 28 जनवरी को सुबह 10:35 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सीधे जनता मैदान में कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। वह दोपहर 12:55 बजे ओडिशा से रवाना होंगे।

ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उत्पादन, खनन, हरित ऊर्जा, आईटी और आधारभूत संरचना(इन्फ्रास्ट्रक्चर) क्षेत्रों में अवसरों की खोज में रुचि रखने वाले उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की भागीदारी होगी। इस महीने में प्रधानमंत्री का ओडिशा का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह नौ जनवरी को भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: संगम में CM योगी ने लगाई डुबकी...पूरे मंत्रिमंडल के साथ अठखेलियां, VIDEO

 

अपडेटेड 15:15 IST, January 22nd 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: