पब्लिश्ड 19:09 IST, June 11th 2024
'सोशल मीडिया से हटा लें मोदी का परिवार...', PM Modi ने एक्स पर किया पोस्ट
PM Modi X Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटाने के लिए कहा है।
- प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी
- 2 min read
PM Modi X Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटाने के लिए कहा है। आपको बता दें कि PM मोदी के परिवार को लेकर विपक्ष के सवालों के बाद पूरे देश में 'मोदी का परिवार' की मुहिम छिड़ गई थी, जिसके अंतर्गत कई नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में 'मोदी का परिवार' लिख लिया था।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत NDA की चुनावी जीत ने प्रभावी रूप से वह संदेश दिया है, जो उसे देना चाहिए था। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव ने उन पर आरोप लगाया था कि उनका अपना कोई परिवार नहीं है। प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि भारत के लोग उनका परिवार हैं। इसके बाद भाजपा सदस्यों और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने मार्च में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा और इसका उपयोग एक अभियान के रूप में किया।
PM मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?
PM मोदी ने एक्स पर लिखा- 'चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।'
उन्होंने आगे लिखा- 'हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया से 'मोदी का परिवार' हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।'
अपडेटेड 22:03 IST, June 11th 2024