Download the all-new Republic app:

Published 17:34 IST, September 5th 2024

PM Modi Singapore Visit: पिछले 10 साल में जितना काम हुआ, उससे 3 गुना 5 साल में होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जितना काम हुआ है उससे 3 गुना ज्यादा काम अगले 5 साल में भारत में होगा।

PM Narendra Modi | Image: X-@BJP4India

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरा तीसरा कार्यकाल है। 60 साल के बाद भारत में किसी सरकार को तीसरी बार देश की जनता ने सेवा करने का अवसर दिया है। दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट कर सरकार को बनाया है। सरकार की नीतियों, नीयत पर विश्वास और देश को जिस दिशा में हम ले जा रहे हैं, वो भारत के मानवीय की आकांक्षाओं के अनुरूप है, तब जाकर इतना बड़ा देश आपके साथ चलता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जितना काम हुआ है उससे 3 गुना ज्यादा काम अगले 5 साल में भारत में होगा। भारत भी इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए हम स्किल विकास पर बहुत बल दे रहे हैं। भारत की आवश्यकताओं के साथ उसका संबंध ग्लोबल जॉब मार्केट से भी जुड़ा है। ग्लोबल डिमांड का विश्लेषण करें, उसके अनुसार भारत में स्किल डेवलेप के लिए आए हैं, ग्लोबल जॉब मार्केट को आसानी से एड्रेस कर सकते हैं।

एनर्जी से जुड़े अनेक क्षेत्र में ग्रीन जॉब की काफी संभावना- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे तेज एविएशन क्षेत्र है। भारत में पूरा स्काई ओपन पड़ा है। एनर्जी सेक्टर पर यहां पर काफी चर्चा हुई है। हमने पूरी दुनिया को एक वादा किया है, हम ग्लोबल वार्मिंग को चुनौती मानते हैं, उसमें हम समाधान देने वाले लोग हैं। एनर्जी से जुड़े अनेक क्षेत्र में ग्रीन जॉब की काफी संभावना है, आप आइये। सरकार के सारे पुराने वाहन स्क्रैप करने की दिशा में मैं जा रहा हूं। इलेक्ट्रिक वाहनों का नया मार्केट बनेगा।

हम प्रगतिशील पॉलिसी लेकर चल रहे हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भारत में निवेश की अपील करते हुए सिंगापुर के टॉप बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा हम रिफॉर्म करेंगे, आप परफॉर्म करिये। जनसंख्या के हिसाब से दुनिया में हम पहली बार उस स्थिति पर पहुंचे हैं, हम वैश्विक जिम्मेदारियों को संतुलित रूप से निभाना, ये बहुत कम लोग कर सकते हैं, जो भारत आज कर रहा है। भारत के पास टैलेंट हैं, उसका लाभ आपको मिलेगा। भारत में राजनीतिक स्थिरता है, हम प्रगतिशील पॉलिसी लेकर चल रहे हैं, भारत प्रगति कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Singapore: हमारी नीति और नीयत पर भरोसा, निवेश के लिए भारत आएं- PM मोदी ने बिजनेसमैन को दिया न्योता

Updated 17:34 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.