Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:48 IST, December 7th 2024

PM मोदी को फिर से किसने दी जान से मारने की धमकी? मुंबई पुलिस को मिला मैसेज

मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पीएम मोदी को फिर मिली जान से मारने की धमकी। | Image: ANI

PM Modi: मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला एक संदेश मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया है और संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई।

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के एजेंट का जिक्र करते हुए मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई। अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारियों को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं।

इससे पहले भी फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के जरिये मिली है। जानकारी के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने का धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने कहा कि 'पीएम मोदी को जान से मारने का प्लान हो चुका है।'

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल पुलिस कंट्रोल नंबर पर कल रात लगभग 9 बजे आया। अब पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी भरे कॉल के बारे में पता लगाने में जुट गई है।

PM को इससे पहले भी मिल चुकी है कई धमकियां

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 6 साल में तीन बार जान से मारने की धमकी मिली है। साल 2023 में हरियाणा के एक युवक ने वीडियो वायरल कर पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। साल 2022 में जेवियर नाम के एक शख्स ने धमकी देते हुए कहा था कि मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। वहीं 2018 में एक फेसबुक पेज पर पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हैं हिंदू मंदिरों पर हमले, ढाका के इस्कॉन मंदिर को पेट्रोल डालकर जलाया

अपडेटेड 19:50 IST, December 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: