Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:43 IST, March 5th 2024

Women's Day पर पार्टनर संग बिताना चाहते हैं क्वालिटी टाइम, इन खूबसूरत जगहों की करें सैर

Women's Day पर अपनी पत्नी, प्रेमिका या दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, यह उनके साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो इन जगहों की सैर करने जा सकते हैं।

वूमेंस डे पर इन जगहों की करें सैर | Image: Freepik

Women's Day Romantic Trip Tips: दुनियाभर की महिलाओं को समर्पित महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। वूमेंस के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। ऐसे में अगर आप उनके इस दिन को और भी अच्छा और यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी या प्रेमिका को कुछ खूबसूरत जगहों की सैर के लिए जा सकते हैं। जहां आप अपने पार्टनर के साथ उनके मुताबिक कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं।

इस वूमेंस डे अगर आप अपनी पत्नी या प्रेमिका के साथ अकेले में कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो कुछ रोमांटिक डेस्टिनेशन पर घूमने जाने का खास ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद तो ले ही सकते हैं, साथ ही अपने पार्टनर के साथ कुछ खास यादें बना सकते हैं।

Women's Day पर पार्टनर को इन रोमांटिक जगहों की कराएं सैर

गोवा (Goa)
अगर इस बार आप अपने पार्टनर का महिला दिवस यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप उनके साथ गोवा घूमने जा सकते हैं। यह कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक प्लेस है। इस जगह पर आप नाइट लाइफ से लेकर, बीचेज और लाजवाब नाश्तों का लुत्फ उठा सकते हैं।

उदयपुर (Udaipur)
राजस्थान में स्थित उदयपुर अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए जानी जाती है। यहां आपको जादुई लेक पैलेस, पिछोला के पूर्वी तट पर सिटी पैलेस और आश्चर्यजनक पेंटिंग्स देखने को मिलेगा। यह अपने पार्टनर के खास दिन को और भी स्पेशल और यादगार बनाने का काम करेगा।

कुर्ग (Coorg) 
दक्षिण भारत में मौजूद कुर्ग कपल्स के लिए एक बेहतरीन रोमांटिक प्लेस है। यह मनमोह लेने वाले दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां आप पार्टनर ही नहीं बल्कि फैमिली के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। 

पहलगाम (Pahalgam)
पार्टनर और फैमिली के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर एक बेहतर जगह है। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के पहलगाम में आपको जाना चाहिए। यह एक हिल स्टेशन के रुप में फेमस है। यह जगह किसी भी कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

कसोल (Kasol)
कसोल हिमाचल प्रदेश में स्तिथि एक छोटा सा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आबादी बहुत कम हैं। अगर आप पार्टनर के साथ एक अच्छा टाइम बिताना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी जगह है।

यह भी पढ़ें… Women's Day 2024 पर अपने घर को देना चाहती हैं अलग लुक? इस अंदाज में करें डेकोरेट, हर कोई करेगा तारीफ

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 18:43 IST, March 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.