Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:26 IST, October 20th 2024

Pollution in Delhi: अगर है ये बीमारी तो हो जाएं सावधान, जानें किन लोगो के लिए वायु प्रदूषण एक खतरा

Pollution in Delhi: वायु प्रदूषण के कारण कुछ लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन लोगों के बारे में पता होना जरूरी है।

Delhi Air Pollution | Image: PTI

Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि खुली हवा में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसे में सामान्य और हेल्दी लाइफ जीना थोड़ा सा कठिन है। हालांकि कुछ लोगों को प्रदूषण के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वायु प्रदूषण किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पढ़ते हैं

किन लोगों को है वायु प्रदूषण से खतरा?

  • जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है जैसे - बच्चे या बूढ़े, इन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि इन दोनों की इम्युनिटी या तो सही से डेवलप नहीं हो पाती है या कमजोर हो जाती है। इसके कारण बच्चे और बूढ़ों को दोनों को सांस से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  • जिन लोगों को साइनस की समस्या है वे लोग भी वायु प्रदूषण के कारण अपना खास ख्याल रखें। बता दें कि सांस के माध्यम से प्रदूषण के कर्ण शरीर में जाते हैं, जिससे साइनस रोगियों को कोई अन्य समस्या हो सकती है। 
  • जिन्हें अस्थमा की समस्या है वे लोग भी वायु प्रदूषण के दौरान अपना खास ख्याल रखें। बता दें, अस्थमा रोगी यदि प्रदूषण के माहौल में ज्यादा रहें तो समस्या और गंभीर हो सकती है। इन लोगों को लंग कैंसर की समस्या भी हो सकती है। 
  • गर्भवती महिलाएं वायु प्रदूषण के कारण अपना और अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। बता दें कि इस समस्या के चलते महिलाओं को अस्थमा का जोखिम भविष्य में हो सकता है। 

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि वायु प्रदूषण के कारण कुछ व्यक्तियों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐसे में समय रहते इन लोगों को डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को करना है खुश तो करवा चौथ पर राशि अनुसार करें अभिषेक

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 08:29 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.