Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:03 IST, July 25th 2024

Kargil Vijay Diwas: मरते दम तक डटे रहे वो...! कारगिल दिवस पर शहीदों को करें याद, भेजें शानदार संदेश

Kargil Vijay Diwas Wishes, Quotes & Messages in Hindi: यदि आप कारगिल दिवस पर एक दूसरे को कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।

kargil diwas 2024 | Image: freepik

Kargil Vijay Diwas Wishes, Quotes & Messages in Hindi: हमारा देश न केवल अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है बल्कि ये क्षमता और साहस का भी प्रतीक है। इसका इतिहास बहुत ही प्रेरणादायक है। न जानें कितने सैनिकों ने इस देश की रक्षा के लिए न केवल अपने प्राण त्याग दिए बल्कि शहीदों की सूची में अपना नाम भी दर्ज किया है। हम बात कर रहे हैं कारगिल युद्ध की। 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। यह दिन शहीदों के नाम है। इस दिन देश की भूमि को बचाने के लिए भारतीय सैनिकों के बलिदानों को याद किया जाता है। वहीं एक दूसरे को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी जाती है। 

यदि आप भी एक-दूसरे को इस दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप कारगिल दिवस पर एक दूसरे को कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए कोट्स आपे बेहद काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

कारगिल दिवस पर भेजें ये संदेश (Kargil Vijay Diwas Wishes, Quotes & Messages in Hindi)

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं,
मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं,
मैं भारतीय सेना हूं।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत

जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो, 
तब ही तो देश आजाद हुआ।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, 
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।

मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,
कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,
तिरंगा है मेरी आन, बान शान,
कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चाटता हूं धूल
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।

दुनिया करती जिसे सलाम,
वो है भारत का सैनिक महान,
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल,
वो है भारत का जवान।
कारगिल विजय दिवस की बधाई

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।
कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें - Kanwar Yatra:कांवड़ यात्रा में जरूर ले जाएं ये सामान, सेहत का रखें ध्यान

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 17:04 IST, July 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.