Published 13:57 IST, August 25th 2024
Janmashtami Wishes 2024: सच्ची प्रीत का यह ईनाम है...! भक्तों के मोबाइल पर भेजें ये 10 Quotes
Janmashtami Wishes & Quotes 2024: यदि आप अपनों को जन्माष्टमी की बधाईयां देना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...
Advertisement
Janmashtami Wishes 2024 in Hindi: कृष्ण भक्तों के लिए जन्माष्टमी का दिन किसी त्योहार से कम नही हैं। बता दें कि इस साल 26 अगस्त को कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में इस पावन मौके पर यदि आप गोविंद से जुड़े कुछ प्यार भरे कोट्स एक दूसरे को भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ संदेश आपके बेहद काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक दूसरे को कौन से प्यार भरे कोट्स भेज सकते हैं और जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
Advertisement
जन्माष्टमी की ऐसे दें बधाई (Janmashtami Wishes and quotes 2024 in hindi)
- राधा रानी की सच्ची प्रीत का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
कृष्ण और राधा के प्रेम की यही है कहानी,
मुरलीधर की बंसी की राधा रानी है दीवानी।
Happy Janmashtami 2024 quotes - कृष्ण के संग राधा की बात प्रेम की गहराई बताती है,
राधा की वाणी की मिठास, कृष्ण की सच्चाई दिखलाती है।
Happy Janmashtami 2024 wishes - राधा-कृष्ण की प्रेम लीला में छिपा है प्यार और समर्पण,
राधा की आंखे हैं कान्हा के मन का दर्पण।
कान्हा और राधा के प्यार ने सिखाया है दुनिया को सच्ची प्रीत का अर्थ,
इनके सुमिरन के बिना जीवन है व्यर्थ।
Happy Janmashtami 2024 messs - कान्हा की बांसुरी की धुन में छिपा प्यार है,
राधा नाम सुनकर कृष्ण आते हर बार हैं।
दोनों की ऐसी है प्रेम कहानी,
कृष्ण के नाम की राधा हैं दीवानी।
Happy Janmashtami 2024 quotes in hindi - राधा-कृष्ण पूरी करते हैं भक्तों की पुकार,
इनका नाम करता है जीवन का उद्धार।
जिसने भी राधा-कृष्ण को मन में बसाया है,
जीवन की हर राह पर प्रभु को साथ पाया है।
Happy Janmashtami 2024 wishes in hindi - प्रेम, विश्वास और आस की मूरत हैं राधा-कृष्ण,
भक्तों के दिल में बसी मोहिनी मूरत हैं राधा-कृष्ण।
जीवन की हर उलझन का हल है यह नाम,
राधा-कृष्ण जपने से सिध्द होते हैं सभी काम।
Happy Janmashtami 2024 messs in hindi - मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल।
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।।
Happy Janmashtami 2024 caption - कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनो,
रात के अंधेरों में रोशनी पाओ।
माखन-मिश्री से भरी हुई थालियां,
प्रेम और भक्ति का पर्व मनाओ
Happy Janmashtami 2024 caption in hindi - जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर,
भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की वर्षा करें।
Happy Janmashtami 2024 in hindi - माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2024 !
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
13:57 IST, August 25th 2024