पब्लिश्ड 13:50 IST, August 25th 2024
Janmashtami Shayari: कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम...! पढ़ें लड्डू गोपाल से जुड़ीं 10 शायरियां
Janmashtami 2024 Shayari in Hindi: जन्माष्टमी के खास मौके पर यदि आप शायरियां सुनना चाहते हैं तो यहां दी गईं लाइनों की मदद ले सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में..
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read
Janmashtami 2024 Shayari in Hindi: जन्माष्टमी के पावर त्यौहार ने दस्तक दे दी है। ऐसे में यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो बता दें कि आप शायरियों के माध्यम से जन्माष्टमी का पर्व मना सकते हैं। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है। ऐसे में आप मोबाइल पर एक दूसरे को शायरियां भेज सकते हैं या एक-दूसरे को ये शायरियां सुना सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप जन्माष्टमी के पावन मौके पर कौन-सी शायरियां अपनों को सुना सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
लड्डू गोपाल से जुड़ीं शायरियां (Janmashtami 2024 Shayari in Hindi)
- कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami - गोपियों के प्रिया हैं कान्हा
यशोदा के लाल है कान्हा
वृंदावन की जान है कान्हा
राधा बिन अधूरे हैं कान्हा हैप्पी जन्माष्टमी 2024! - चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
Happy Janmashtami 2024 ! - राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
Happy Janmashtami 2024 ! - श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए !
Happy Janmashtami 2024 ! - माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !
Happy Janmashtami 2024 ! - कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ! - श्री गिरधारी बिगड़ी हुई बनाते हैं
दुख और कष्टों को जड़ से मिटाते हैं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं ! - कष्टों का निवारण हो और कट जाएं बाधाएं
मेरे कान्हा हैं इस संसार के राजा
Happy Janmashtami 2024 ! - जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं !
हैप्पी जन्माष्टमी 2024!
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 13:50 IST, August 25th 2024