Download the all-new Republic app:

Published 20:06 IST, December 9th 2024

सर्दियों में क्या आप भी पीते हैं ज्यादा गर्म पानी? हो सकती है ये बीमारी

Does warm water have any side effects? रोजाना गर्म पानी पीने से क्या नुकसान होता है? ज्यादा गर्म पानी पीने से कौन सा अंग खराब होता है? जानें...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
×

Share


गर्म पानी पीने के नुकसान | Image: Freepik

Does warm water have any side effects? अक्सर आपने देखा होगा लोग सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए सामान्य पानी की जगह तेज गर्म पानी पीना शुरू कर देते हैं। लेकिन बता दें कि तेज गर्म पानी शरीर को फायदा देने की जगह नुकसान पहुंचा जा सकता है। ऐसे में बता दें कि तेज गर्म पानी पीने के नुकसानों के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि डाइट में गर्म पानी को जोड़ा जाए तो इससे शरीर को कौन-से नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। पड़ते हैं आगे…

ज्यादा गर्म पानी पीने से कौन सा अंग खराब होता है?

  1. बता दें कि तेज गर्म पानी पीने से व्यक्ति की किडनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। किडनी में पाई जाने वाली कैपिलरीज पतली होती है जो गर्म पानी पीने से फैल सकती है और किडनी के काम में रुकावट आती है।
  2. तेज गर्म पानी पीने से व्यक्ति की पाचन क्रिया खराब हो सकती है साथ ही अन्य समस्याएं जैसे- अपच, एसिडिटी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 
  3. तेज गर्म पानी पीने से गले की अंदरूनी त्वचा भी झुलस सकती है। इससे गला हमेशा सूखा हुआ महसूस हो सकता है। 
  4. यदि तेज गर्म पानी पिया जाए तो इससे मुंह में छालों की समस्या हो सकती है। इससे मुंह के साथ-साथ होंठों की हेल्थ पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 
  5. यदि तेज गर्म पानी डाइट में जोड़ा जाए तो इससे व्यक्ति को नींद की भी समस्या हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति को रात को सोने से पहले गर्म पानी का सेवन करने से बचना चाहिए।

नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि तेज गर्म पानी से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं ऐसे में डाइट में इसे जोड़ने से एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

ये भी पढ़ें - सुबह-सुबह नहीं होता है पेट साफ? गट हेल्थ के लिए खाएं ये 5 चीजें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 20:06 IST, December 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.