पब्लिश्ड 18:55 IST, April 20th 2024
Private Part Itching: पुरुष भी होते हैं प्राइवेट पार्ट की खुजली का शिकार, इन तरीकों से पाएं छुटकारा
महिला हो या फिर पुरुष हर किसी को प्राइवेट पार्ट की ठीक से साफ-सफाई न रखने से खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Private Part Itching Ilaj: महिला हो या फिर पुरुष हर किसी को प्राइवेट पार्ट में खुजली, जलन समेत कई सारी समस्याएं होती है। आमतौर पर यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन इस परेशानी का शिकार पुरष भी होते हैं। हालांकि वह अपनी इस समस्या को किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं।
कई बार प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली की समस्या इतनी ज्यादा हो जाती है, कि यह गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में इसे अनदेखी करने की गलती करना आप पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी गुप्तांग में होने वाली खुजली से परेशान हो गए हैं, तो इसके कारण और इलाज के बारे में जानते हैं।
पुरुषों को क्यों होती है प्राइवेट पार्ट में खुजली?
जेनिटल हर्पीस और हर्पीस सिंप्लेक्स
पुरुषों को प्राइवेट पार्ट में खुजली होने के पीछे जेनिटल हर्पीस और हर्पीस सिंप्लेक्स हो सकता है। यह होने पर आदमियों के गुप्तांग में खुजली और दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए समय रहते ही डॉक्टर से संपर्क कर लें नहीं तो यह गंभीर रुप ले सकता है।
जेनिटल वार्ट्स
पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं, जिसे जेनिटल वार्ट्स के नाम से जाना जाता है। इस समस्या के होने पर भी पुरुषों को गुप्तांग में खुजली, जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है। यह समस्या ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के कारण होता है। इसमें दानों से कई बार खून भी निकलने लग जाता है। ऐसे में समय रहते इसका इलाज कराना जरुरी होता है।
कैंडिडिआसिस या यीस्ट इंफेक्शन
कई बार पुरुषों को कैंडिडिआसिस या यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी गुप्तांग में खुजली, जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है। कई बार इसमें रेडनेस और दानें भी होने लगते हैं।
सोरासिस
सोरासिस स्किन से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। यह त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित करती है। साथ ही यह प्राइवेट पार्ट में रेड पैच, खुजली और पपड़ीदार स्किन का कारण बनता है। वहीं इसके होने पर पुरुषों को प्राइवेट पार्ट में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कांटेक्ट डर्मेटाइटिस
पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली के पीछे एक कारण यह भी है। कांटेक्ट डर्मेटाइटिस स्किन एलर्जी का कारण बनता है, जो गुप्तांग में ड्राइनेस और लाल दाने की समस्या को पैदा करता है, जिसकी वजह से वहां खुजली, जलन और दर्द होने लगता है।
प्राइवेट पार्ट की खुजली से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
बेकिंग सोडा का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर किसी पुरुष को गुप्तांग में खुजली या यीस्ट इंफेक्शन की समस्या है, तो उसे बेकिंग सोडा पानी में डालकर नहाना चाहिए। यह यीस्ट इन्फेक्शन का सबसे अच्छा इलाज है और इससे खुजली को भी कम किया जा सकता है। आप एक बाल्टी पानी में 1/4 कप बेकिंग सोडा मिला लें और इससे नहाएं। प्राइवेट पार्ट को भी इससे साफ करें।
नारियल का तेल
नारियल का तेल भी प्राइवेट पार्ट के इंफेक्शन को कम करने के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है। यह इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को मार सकता है। इसके लिए खुजली वाली जगह पर नारियल के तेल की कुछ बूदें डाले और उंगली से अच्छे से लगा लें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल का उपयोग प्राइवेट पार्ट में खुजली को रोकने के लिए किया जा सकता है। इस तेल के एंटीफंगल गुण यीस्ट और फंगस को मार सकते हैं। अपने हाथों पर टी ट्री ऑयल की 2-3 बूंदें ले और इसे प्राइवेट पार्ट की बाहरी त्वचा पर लगा लें, आराम मिलेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 18:55 IST, April 20th 2024