Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:07 IST, December 30th 2023

Elaichi: इलायची में छुपा है सेहत का खजाना, खाना खाने के बाद जरूर खाएं; होते हैं जबरदस्त फायदे

Elaichi For Health: खाना खाने के बाद कुछ लोगों को मीठा खाना पसंद होता है, तो किसी को सौंफ, लेकिन क्या आप इलायची खाने के फायदे जानते हैं।

Cardamom | Image: freepik

Elaichi Ke Fayde: अपनी खुशबू से खाने और मिठाईयों का स्वाद दोगुना करने वाली इलायची का इस्तेमाल मसाले, मिठाई के अलावा माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी किया जाता है। वहीं इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में भी किया जाता है, क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि खाना खाने के बाद इलायची खाने से सेहत के क्या-क्या फायदे होंगे।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • खाने के बाद जरूर खाएं इलायची के दाने
  • इलायची में छुपे हैं कई औषधीय गुण
  • खाने के बाद इलायची खाने के होते हैं कई फायदे

इलायची में पाए जाने वाले औषधीय गुण

छोटी सी इलायची के कई बड़े-बड़े फायदे हैं क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस मुख्य रुप से पाए जाते हैं। इनके अलावा भी इलायची में कई अन्य पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

खाने के बाद इलायची खाने के ये हैं फायदे

पाचन की समस्याओं में राहत
आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लोगों को अपच, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं परेशान करती रहती हैं। ऐसे में खाने के बाद इलायची खाएं इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

सर्दी-खांसी और गले की खराश में मिलेगी राहत
इन दिनों सर्दियों का सीजन चल रहा है और इस मौसम में लोगों को संक्रमण की शिकायत बहुत रहती है। लोग अक्सर सर्दी-खांसी की चपेट में आ जाते हैं, जिसकी वजह से गले में खराश भी हो जाती है। ऐसे में इलायची का सेवन करने से इन सभी परेशानियों से आपको छुटकारा मिल सकता है।

ब्लड प्रेशर
अगर कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर का मरीज है, तो उसे रोजाना इलायची का सेवन करना चाहिए। जो लोग हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के मरीज हैं उन्हें इलायची का नियमित सेवन करना चाहिए। इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज पदार्थ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं।

अस्थमा के लिए
इलायची में मौजूद औषधीय गुण अस्थमा की परेशानी में भी बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। इलायची फेफड़ों में खून के प्रवाह को ठीक रखते हैं, जिससे फेफड़े स्वस्थ रहते हैं और खांसी या अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाव होता है।  

नींद की समस्या में सुधार के लिए
इलायची के सेवन से नींद न आने की समस्या में भी सुधार होता है। इसलिए जिस व्यक्ति को नींद न आने की परेशानी हो इसे रात के समय इलायची का सेवन करके सोना चाहिए।

यह भी पढ़ें… Winter Tips: सर्दियों में चाहते हैं साफ और चमकदार स्किन? इस तरह से करें त्वचा की देखभाल

कैंसर से लड़ने में करे मदद
इलायची के नियमित सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराया जा सकता है। साथ ही, इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व मुंह और त्वचा के कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें… New Year: सालभर नोटों से भरी रखना चाहते हैं जेब? नए साल के पहले दिन करें ये उपाय

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 22:07 IST, December 30th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: