Download the all-new Republic app:

Published 15:06 IST, September 12th 2024

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन-सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं?

What is covered in Ayushman Bharat? आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कौन सा उपचार कवर किया जाता है? जानें इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
×

Share


list of diseases covered under ayushman bharat | Image: ANI

list of diseases covered under ayushman bharat: आयुष्मान भारत योजना ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को खुशखबरी दी है। अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए सालाना तक मुफ्त में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह एक बड़ी खबर है। इसके लिए बुजुर्गों को आयुष्मान भारत में पंजीकरण करना होगा। ये सब आयुष्मान कार्ड के कारण ही संभंव हो पाया है। 

ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड के दौरान व्यक्ति कौन-कौन से इलाज करवा सकता है। पढ़ते हैं आगे… 

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कौन सा उपचार कवर किया जाता है?

  1. बता दें कि यह कार्ड नेत्र संबंधित स्थितियां जैसे मोतियाबंद, ग्लूकोमा, रेटिना आदि सर्जरी के लिए सेवाएं देता है। 
  2. इससे अलग मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जैसे तनाव, चिंता, अवसाद आदि का उपचार भी इस कार्ड में शामिल है। 
  3. पाचन संबंधित समस्याएं जैसे-गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हेपेटाइटिस और अग्नाशयशोथ का भी आप इलाज करवा सकते हैं।
  4. इसमें हड्डियों और जोड़ों को प्रभावित करने वाली स्थितियों का इलाज भी शामिल है। 
  5. जलना, चोट लगना, फ्रैक्चर के उपचार भी इस कार्ड के माध्यम से करवा सकते हैं। 
  6. बता दें कि कैंसर उपचार से संबंधित प्रक्रियाएं जैसे कीमोथेरेपी, सर्जरी इस कार्ड के माध्यम से की जा सकती है। 
  7. गुर्दे को प्रभावित करने वाली समस्याएं जैसे- पथरी, डायलिसिस आदि का उपचार आयुष्मान कार्ड से करवाया जा सकता है। 
  8. इससे अलग माताओं और शिशु के लिए चिकित्सा प्रदान करना भी इसी कार्ड के अंतर्गत आता है।
  9. आयुष्मान इलाज के दौरान व्यक्ति को डिहाइड्रेशन, UTI, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, निमोनिया, सांप का काटना, एचआईवी का इलाज, गर्मी के कारण लू लगने की समस्या, डायरिया, किसी भी प्रकार का ट्रोमा, न्यूरोसर्जरी, नवजात शिशु की देखभाल, जनरल सर्जरी, सामान्य दवाएं आदि सुविधाएं भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें - Masturbation: रोज मास्‍टरबेशन करने से आ जाती है कमजोरी? पुरुषों को...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 15:17 IST, September 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.