Published 13:07 IST, September 26th 2024
20 मिनट में गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? रसोई में मौजूद हैं चीजें
How to remove neck tan? गर्दन से कालापन तुरंत कैसे दूर करें? गर्दन पर जमी मैल कैसे साफ करें? यहां दिए गए लेख से जानें...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read
How to remove neck darkness naturally: अपनी त्वचा को चमत्कार बनाने के लिए लोग न जानें कौन-कौन से तरीकों को अपनाते हैं। लेकिन शरीर में कई ऐसी जगहै हैं जो डार्क हैं। उन्हीं में से एक है काली गर्दन (Darkness of Neck) । यदि आपके गर्दन काली है तो इसके पीछे कुछ कारण जैसे- मैल का जमना, यूवी किरणें आदि जिम्मेदार हो सकता हैं। ऐसे में बता दें कि इसको दूर करने में कुछ घरेलू उपाय (Home remedies in hindi) आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि काली गर्दन की समस्या (how to get rid of black neck overnight) को दूर करने में कौन से उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
काली गर्दन को जल्दी कैसे साफ करें? (Gardan ka kalapan kaise hataye)
- गर्दन पर मैल की समस्या को दूर करने में शहद और नींबू आपके काम आ सकता है। ऐसे में आप दोनों को एक कटोरी में मिलाएं और बने मिश्रण को 15 मिनट के लिए प्रभावित जगह पर लगाएं। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
- गर्दन के मैल को दूर करने में दही और बेसन आपके काम आ सकता है। ऐसे में आप एक कटोरी में बेसन को लेकर उसमें खट्टी दही मिलाएं। अब बने मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए काली गर्दन पर लगाएं। उसके बाद साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
- गर्दन के मैल को दूर करने में दही और हल्दी भी आपकी मदद कर सकती हैं। ऐसे में आप दही में हल्दी को मिलाएं और बने मिश्रण को डार्क स्थान परह लगाएं। उसके बाद जब मिश्रण सूख जाए तो साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
नोट - यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि गर्दन के मैल को या कालेपन को दूर करने में कुछ घेरलू उपाय उपयोगी हैं। लेकिन यदि आपको स्किन एलर्जी है या स्किन से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो एक्सपर्ट से राय लेकर ही काली गर्दन पर इसका इस्तेमाल करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 13:09 IST, September 26th 2024