Published 18:45 IST, July 8th 2024
Skin Care: मानसून में आप भी स्किन की इन समस्याओं से रहते हैं परेशान, लगाएं ये चीजें; मिलेग छुटकारा
मानसून के दिनों में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं लोगों को परेशान करने लगती हैं। ऐसे में कुछ चीजों के इस्तेमाल से आप उन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Monsoon Me Chehare Par Kya Lagaye: मानसून के मौसम में वैसे तो ज्यादातर लोगों की स्किन नमी के कारण चिपचिपी हो जाती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस मौसम (Monsoon) में भी ड्राई स्किन का सामना कर रहे होते हैं। साथ ही फेस का ग्लो भी गायब हो जाता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ड्राई स्किन (Dry Skin Problem) वाले बारिश के दिनों में चेहरे पर ऐसा क्या लगाएं, जिससे उन्हें ड्राई स्किन से छुटकारा भी मिल जाए और उनके चेहरे पर ग्लो (Face Glow) भी बना रहें।
मानसून सीजन में ड्राई स्किन कि दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ आम सी हाइड्रेटिंग चीजें काम आ सकती हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से आप आसानी से बारिश के मौसम में त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह स्किन का ग्लो भी बनाए रखने में मदद करेगा।
स्क्रिन ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये चीजें
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा का इस्तेमाल सदियों से खूबसूरती को निखारने और स्किन की कई सारी परेशानियों को दूर करने के लिए होता चला आ रहा है। ऐसे में इसका इस्तेमाल बारिश के मौसम में भी किया जा सकता है। जिन लोगों की स्किन ड्राई हो उन्हें मानसून के सीजन में चेहरे पर एलोवेरा लगाना चाहिए। इससे फेस पर नमी बनी रहती है, साथ ही यह एक्ने और मुंहासों की समस्या को भी दूर करता है।
केला (Banana)
मानसून में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप केले का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए केले का पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने पर फेस मुलायम और चमकदार बनता है। साथ ही इससे त्वचा में नमी भी आती है, जो रूखेपन से राहत दिलाने का काम करती है।
हल्दी (Turmeric)
बारिश के मौसम में चेहरे पर ग्लो बढ़ाने के लिए हल्दी बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और फोड़े-फुंसियों का ठीक करने में मदद करता है। ऐसे में मानसून के दिनों में हल्दी (Haldi) को गुलाब जल (Gulab Jal) या पानी (Paani) के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।
आलू का रस (Potato Juice)
मानसून सीजन में होने वाली स्किन (Skin) से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आलू का रस भी बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। आलू के रस को फेस पर लगाने से स्किन की ड्राईनेस ही नहीं बल्कि दाग-धब्बें भी दूर होते हैं। साथ ही चेहरे पर ग्लो बढ़ता है। इसके लिए आलू (Aloo) का रस लें और 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 19:19 IST, July 8th 2024