पब्लिश्ड 16:07 IST, June 19th 2024
Skin Care: यंग स्किन के लिए बर्फ है बेहद फायदेमंद, झुर्रियों से मुहांसों तक में मिलती है राहत
गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से बचना चाहते हैं, तो त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करें। इससे आपको कई फायदे होंगे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Summer Skin Care With Ice: गर्मियों में गर्मी, धूप, धूल और पसीने के कारण लोगों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में इन दिनों में लोगों को अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ऐसे में गर्मियों की समस्याओं से लेकर झुर्रियों और मुहांसों समेत चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में बर्फ बहुत ही मददगार साबित होता है।
गर्मी में गर्म मौसम और भारी का त्वचा पर बहुत बुरा असर डालती है। ऐसे में बर्फ के टुकड़े हमारी त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। इस कठोर मौसम में खुद को सुंदर और चमकदार बनाए रखने के लिए महंगे प्रोडक्टों की तुलना में बर्फ सबसे प्रभावी तरीका है। एक आइस क्यूब आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके के बारे में।
बर्फ के स्किन पर होते हैं ये फायदे
मुंहासों से राहत दिलाए
इस सीजन में गर्मी से अक्सर लोगों के चेहरे पर मुंहासें हो जाते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर बर्फ रब करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप गुलाब जल, खीरे का पानी या फिर एलोवेरा जेल के आइस क्यूब को बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे न सिर्फ मुंहासे खत्म होंगे बल्कि स्किन को कई और फायदे भी होंगे।
एजिंग से रहात
बर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं ऐसे में चेहरे पर बर्फ रब करने से चेहरे में ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे त्वचा में खिंचावट आती है साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद मिलती है।
ब्लड सर्कुलेशन को मिलता है बढ़ावा
चेहरे पर बर्फ को हल्के हाथ से रब करने से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलाता है। जिससे त्वचा में निखार में लगाने में मदद मिलती है।
पफीनेस कम करें
जिन लोगों के आंखों के पास या चेहरे पर सूजन हो उन्हें बर्फ के टुकड़े को अपनी स्किन पर रब करना चाहिए। ऐसा करने पर आपको सूजन कम करने में मदद मिलती है।
जलन कम करें
गर्मियों में चेहरे पर बर्फ को रब करने से त्वचा की रेडनेस और जलन को कम करने और धूल-मिट्टी को साफ करने में मदद मिलती है।
चेहरे को रखें हाइड्रेट
चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए भी बर्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है। बर्फ के इस्तेमाल से फेस पर ब्लड फ्लो के बढ़ने से त्वचा पर निखार आता है।
कैसे करें चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल
अगर आप चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जब भी आप चेहरे पर या स्किन पर कहीं भी बर्फ को रब करें तो इसे सीधे स्किन पर रब न करें। इसके लिए बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर रब करें। इससे च्वचा को कई फायदे होते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 16:19 IST, June 19th 2024