Published 14:00 IST, October 10th 2024

Scalp Infection: सिर में हो रहे हैं एक्ने? इन टिप्स से जल्द मिलेगा छुटकारा

Acne in scalp: अगर आपके सिर में एक्ने हो रहे हैं तो आप इन उपायों का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

स्कैल्प इंफेक्शन | Image: Freepik
Advertisement

Scalp Infection: जिस तरह से चेहरे पर पिंपल का होना एक आम स्किन प्रॉब्लम है उसी तरह से सिर में भी एक्ने की समस्या होना आजकल काफी आम होता जा रहा है। हालांकि चेहरे पर होने वाले एक्ने का इलाज आप आराम से कर सकते हैं लेकिन सिर के एक्ने के लिए आपको कई टेढ़ जुगाड़ लगाने पड़ सकते हैं।

दरअसल, सिर में होने वाले एक्ने दानेदार होने के साथ-साथ नुकीले भी होते हैं और अगर ये सिर में फूट जाते हैं तो इससे गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर आप या आपके आस-पास कोई व्यक्ति सिर में होने वाले एक्ने की समस्या से जूझ रहा है तो आपको इन एक्ने ट्रीटमेंट टिप्स का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इस बारे में।

Advertisement

सिर के एक्ने दूर करने के टिप्स (Tips to get rid of scalp acne)

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल भी बालों से एक्ने का खात्मा करने के लिए काफी असरदार है। आप इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर बालों में लगाने के 20 मिनट बाद सिर को शैंपू से वॉश कर सकते हैं। इससे आपकी एक्ने प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

Advertisement

नीम की पत्तियां

इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को पीसकर इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर अच्छा तरह से लगा लें। इससे भी आपकी एक्ने प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो जाएगी।

Advertisement

टमाटर-टी ट्री ऑयल

सिर में होने वाले एक्ने की छुट्टी करने के लिए आप टमाटर के रस में टी ट्री ऑयल मिलाकर इससे सिर की स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं। इसके बाद आप बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।  इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।

Advertisement

मुल्तानी मिट्टी-दही

अगर आपके सिर में जिद्दी फंगल इंफेक्शन है तो आप 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाकर स्कैल्प में लगा सकते हैं। इसके बाद साधारण पानी से हेयर वॉश करने के बाद आपको काफी आराम मिलेगा।

ये भी पढ़ें: कब खत्म होगी उत्तर भारत से गर्मी? इन राज्यों में आज भी होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा Wear Update

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

14:00 IST, October 10th 2024