पब्लिश्ड 09:28 IST, January 15th 2025
Bihar: '30 लाख दो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा...', बिहार के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी, मचा हड़कंप
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थीं। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
- भारत
- 2 min read
Bihar News: बिहार में एक बड़े नेता को धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
मंगलवार (13 जनवरी) को मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा है कि उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी दी गई है।
धमकी देने वाले ने मंत्री से मांगे 30 लाख
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थीं। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया था। फोन करने वाले ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
उनके मुताबिक थोड़ी देर बाद धमकी देने वाले ने फिर से उनको कॉल किया। उसने मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई। पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने मुझे पैसे भेजने का तरीका भी बताया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मंत्री ने कहा कि धमकी भरे इस कॉल को लेकर मैंने तुरंत DGP को इसके बारे में सूचित किया। मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। मेरे खिलाफ न तो कोई (आपराधिक) मामला दर्ज है और न ही किसी से कोई राजनीतिक दुश्मनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, इस संबंध में पटना के SSP अवकाश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है। जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।
पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली थी। इसके बाद अब बिहार के श्रम मंत्री को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनको यह धमकी किसने दी? पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
(इनपुट- पीटीआई)
अपडेटेड 09:28 IST, January 15th 2025