Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:40 IST, January 15th 2025

Sakat Chauth 2025: कब है सकट चौथ? नोट करें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र; मिलेगा भगवान गणेश का आशीर्वाद

Sakat Chauth 2025 Date: आइए जानते हैं कि जनवरी में सकट चौथ किस दिन पड़ रही है।

सकट चौथ 2025 | Image: shutterstock

Sakat Chauth 2025: हिंदू धर्म में सकट चौथ का बेहद खास महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ सकट माता की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का विधान होता है। माताएं सकट चौथ के दिन अपनी संतान के स्वास्थ्य और अच्छे करियर के लिए व्रत करती है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक को संतान सुख की प्राप्ति भी होती है। आइए जानते हैं कि जनवरी माह में सकट चौथ का व्रत किस दिन रखा जाने वाला है।

कब है सकट चौथ 2025 (Sakat Chauth 2025 Date)

पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत किए जाने का विधान है। इस साल माघ माह की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 18 जनवरी को सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार सकट चौथ का व्रत शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। आइए जानते हैं इस दिन पूजा और चंद्रोदय का समय क्या होगा।

सकट चौथ पूजन मुहू्र्त और सूर्योदय का समय (Sakat Chauth 2025 Puja Muhurat aur Suryoday)

सकट चौथ पूजन शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ - उन्नति: सुबह 08 बजकर 34 मिनट से सुबह 09 बजकर 53 मिनट तक।
  • अमृत - सर्वोत्तम: सुबह 09 बजकर 53 मिनट से सुबह 11 बजकर 12 मिनट तक।
  • शुभ - उत्तम: दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से दोपहर 01 बजकर 51 मिनट तक

चन्द्रोदय का समय

रात 09 बजकर 09 मिनट पर चन्द्रोदय होगा। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करना काफी शुभ माना जाता है।

सकट चौथ पूजा विधि (Sakat Chauth 2025 Puja Vidhi)

  • सकट चौथ के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ व पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
  • भगवान गणेश का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।
  • एक चौकी पर हरे या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • पूजा में भगवान गणेश को सिंदूर, फूल, फल, मिठाई, दूर्वा और तिल से बनी चीजों को अर्पित करें।
  • सकट व्रत कथा का पाठ करें और भगवान गणेश की आरती करें।
  • अंत में भगवान गणेश को लगाए गए भोग को प्रसाद के रूप में परिवारजनों में वितरित करें।

गणेश जी के मंत्र (Ganeshji Ke Mantras)

  • श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभा।
    निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥
  • ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये।
    वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
  • ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये।
    वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥
  • ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट्॥
  • ॐ नमो हेरम्ब मदमोहित
    मम सङ्कटान् निवारय निवारय स्वाहा॥
  • ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि,
    तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
  • ॐ वक्रतुण्डाय हुम्॥
    ॐ गं गणपतये नमः॥

ये भी पढ़ें: Magh Bihu 2025 Wishes: माघ बिहू पर अपनों को दें बधाई, खुशियों से भर जाएगा घर-आंगन और जीवन!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 09:40 IST, January 15th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: