पब्लिश्ड 14:01 IST, January 1st 2025
Multani Mitti: सर्दियों में भी चेहरे को चांद सा चमका देगी मुल्तानी मिट्टी! जानिए इसके फायदे
Multani Mitti For Skin: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सर्दियों के मौसम में आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read
Multani Mitti Benefits For Skin: सर्दियों के मौसम में सर्द हवाओं के कारण किसी की स्किन ड्राई हो जाती है तो किसी की स्किन ऑयली ही बनी रहती है। ऐसे में स्किन को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए लोग कई सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अपनी स्किन को ऑयल फ्री और हेल्दी बना सकते हैं।
दरअसल, इसमें मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम समेत कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इसलिए आप सर्दियों के मौसम में हफ्ते में लगभग एर बार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे अप्लाई करने से आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Benefits of Multani Mitti for Skin)
पिंगमेंटेशन
अगर आपको पिंगमेंटेशन की समस्या है तो आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर इस पैक को चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी पिंगमेंटेशन की समस्या धीरे-धीरे कम होने
टैनिंग
टैनिंग जैसी समस्या होना आम बात है। इसके लिए आप चुटकीभर हल्दी में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसके पेस्ट को 20 मिनट तक फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे आपकी टैनिंग काफी हल्की पड़ जाएगी।
मुंहासों की छुट्टी
ऑयली स्किन वाले लोग पिंपल की प्रॉबल्म की वजह से काफी परेशान रहते हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
स्किन ग्लो
अगर आपकी स्किन बेजान, डल और डैमेज है तो आपको मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाना चाहिए। इसे स्किन पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन में फौरन निखार आ जाएगा।
एजिंग साइन
मुल्तानी मिट्टी समय से पहले चेहरे पर नजर आने वाले एजिंग साइन की समस्या को भी कम करती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद धो लें।
स्किन क्लींजिंग
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गंदगी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करती है, जिससे त्वचा साफ और हमेशा फ्रेश बनी रहती है।
सॉफ्ट स्किन
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाती है, जिससे स्किन पर निखार आता है।
ब्लैकहेड्स को करें कम
मुल्तानी मिट्टी ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में मदद करती है, जिससे स्किन स्मूद और सॉफ्ट बनी रहती है।
एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अत्यधिक तेल को अवशोषित करती है, जिससे स्किन पर जमने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।
स्किन हाइड्रेशन
मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करती है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 14:01 IST, January 1st 2025