Published 09:39 IST, May 17th 2024
Milk Face Pack: दूध के ये फेस पैक बदल देंगे स्किन की काया, हर कोई पूछेगा खिली-खिली त्वचा का राज
Milk Face Pack For Glowing Skin: अगर आपकी स्किन डल और बेजान है तो आपको दूध से बने ये फेस पैक ट्राई करने चाहिए।
Advertisement
Milk Face Pack: भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन का ख्याल रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस कारण चेहरे की स्किन धीरे-धीरे डल होकर डैमेज हो जाती है। ऊपर से गर्मियों के मौसम में चेहरे की डलनेस छुपाए नहीं छुपती है, जिस कारण चेहरे की चमक कहीं खो जाती है।
गर्मियों में डल स्किन पर निखार वापस लाने के लिए हम सभी न जाने कितनी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं बावजूद इसके हमारे चेहरे की चमक एक वक्त के बाद दोबारा फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आपको निखरी त्वचा पाने के लिए दूध से बने कुछ फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ये मिल्क फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरली खूबसूरत बनाने का काम करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।
Advertisement
ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के फेस पैक (Milk face pack for glowing skin)
दूध और हल्दी-बेसन फेस पैक
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो कई स्किन प्रॉब्लम को खत्म करने का काम करते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में दो चम्मच दूध, आधी चम्मच हल्दी और बेसन मिलाकर पैक तैयार करें और इसे 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धो लें। इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो तो आएगा ही साथ ही कील-मुहांसों के दाग-धब्बे भी हल्के पड़ने लगेंगे।
Advertisement
दूध और शहद फेस पैक
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है तो आपको एक चम्मच शहद में 2-4 चम्मच दूध मिलाकर इस फेस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए। इसे धोने के बाद आपका चेहरा काफी क्लीन और मॉइस्चराइज्ड लगेगा।
Advertisement
दूध और एलोवेरा जेल फेस पैक
एलोवेरा स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप एलोवेरा जेल और कच्चा दूध मिलाकर इसके फेस पैक को स्किन पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी डल स्किन में इंस्टेंट चमक आ जाएगी और आपका चेहरा बेदाग और निखरा-निखरा लगने लगेगा।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
09:18 IST, May 17th 2024