Published 13:11 IST, November 11th 2024
Dry Hair Care: रूखे बेजान बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएंगे ये टिप्स
Dry Hair Tips: अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आपको ये हेयर केयर टिप्स अपने डेली रूटीन में शामिल करने चाहिए।
Advertisement
Dry Hair Tips: धूल-मिट्टी, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से बालों (Hair) की नमी खो जाती है और बाल रूखे-बेजान (Dry Hair) हो जाते हैं। अक्सर बालों का रुखापन इनकी शाइन छीन लेता है जिस कारण बाल बेजान तेजी से झड़ने-टूटने लगते हैं।
जिस तरह से स्किन और बॉडी को हाइड्रेटेड रहने की जरूरत पड़ती है उसी तरह से बालों को भी हर तरह मौसम में हाइड्रेटेड रखना जरूरी होता है। ऐसे में आपको अपने बालों की सॉफ्टनेस और चमक बरकरार रखने के लिए कुछ हेयर केयर टिप्स अपनाने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि इन टिप्स के बारे में।
Advertisement
ड्राई बालों के लिए हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips for Dry Hair)
केमिकल फ्री शैंपू
ऑयलिंग करने के 30 मिनट या एक घंटे बाद बालों को किसी केमिकल फ्री शैंपू से धो लें। इससे आपकी स्कैल्प की नमी लॉक हो जाएगी और बाल जल्दी सॉफ्ट होकर शाइन करने लगेंगे।
Advertisement
कंडीशनर
इसके बाद बालों में माइल्ड कंडीशनर लगाएं। इससे ड्राई और फ्रिजी बाल स्मूद और सॉफ्ट हो जाएंगे और कंघी करते समय बाल कम से कम टूटेंगे।
Advertisement
सीरम
हेयर वॉश और कंडिशनर करने के बाद बालों पर सीरम जरूर अप्लाई करें। ये लम्बे समय तक आपके बालों को शाइनी बनाए रखेगा। इसके लिए आपको हथेली पर सीरम लगाकर बालों पर थपथपाना है। इससे आपके बाला पूरा दिन सेट रहेंगे।
Advertisement
ऑयलिंग
बालों को धोने से पहले उनकी ऑयलिंग करना ज्यादा जरूरी है। इससे आपकी स्कैल्प अंदर से नरिश और मॉइस्चराइज्ड होगी जिस कारण बालों की ड्राईनेस दूर होगी। आपको कम से कम 15 मिनट तक बालों में ऑयल लगाकर इसकी मसाज करनी है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
13:11 IST, November 11th 2024