Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:19 IST, September 29th 2024

Makeup Mistakes: मेकअप करते समय न करें ये गलती! बुरी तरह डैमेज हो जाएगी स्किन

Makeup Mistakes: स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। वरना इन्हें अनदेखा करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।

मेकअप मिस्टेक | Image: Freepik

Makeup Mistakes: कई लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना काफी पसंद करती हैं। मेकअप उनके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाकर उनके पूरे लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है। मेकअप सिर्फ सुंदर दिखने के लिए ही नहीं बल्कि कॉन्फिडेंट महसूस करने के लिए भी किया जाता है। हालांकि कई बार कुछ लोग मेकअप करते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है।

मेकअप करना एक कला की तरह है। अगर आप सही तरीके से मेकअप करेंगी तो आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी, लेकिन अगर मेकअप करने में एक भी गलती की तो आपका चेहरा तो बिगड़ेगा ही साथ ही आपकी स्किन भी डैमेज हो जाएगी। जिसकी वजह से चेहरे पर ढेर सारे पिंपल, डार्क स्पॉट, ओपन पोर्स जैसी प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ऐसे में हमें मेकअप करते समय कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

मेकअप करते समय न करें ये गलती (Don't make this mistake while applying makeup)

फेस करें क्लीन

किसी भी तरह का मेकअप अप्लाई करते समय सबसे जरूरी है कि आप अपने चेहरे की स्किन को अच्छी तरह से क्लींजर की मदद से साफ कर लें। इससे स्किन की डीप क्लींजिंग होगी और स्किन अंदर तक क्लीन हो जाएगी।

ड्राई स्किन पर न लगाएं मेकअप

स्किन पर मेकअप अप्लाई करने से पहले हमेशा स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करना चाहिए, लेकिन अगर आप स्किन को बिना मॉइस्चराइज किए मेकअप को सीधे त्वचा पर लगाते हैं तो आपकी स्किन पर रेडनेस, जलन आदि जैसी समस्या हो जाएंगी। जिससे एक्ने और ब्रेकआउट होने का खतरा बढ़ जाता है।

गंदे हाथों का इस्तेमाल

कई लोग बिना हाथ धोए ही मेकअप करना शुरू कर देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। इससे हाथों में मौजूद जर्म्स और बैक्टीरिया स्किन पर चिपक जाते हैं जिससे पिंपल, एक्ने, रेडनेस जैसी समस्या पैदा होने लगती है। इसलिए मेकअप करने से हाथों को साफ पानी से अच्छी तरह धोएं।

किसी और से मेकअप न करें शेयर

अपनी पर्सनल मेकअप किट को कभी किसी और के साथ शेयर न करें। इससे आपकी स्किन पर गलत रिएक्शन हो सकता है। वहीं अगर उस व्यक्ति विशेष को कोई स्किन प्रॉब्लम होगी तो वह आपको भी हो सकती है। इसलिए अपना मेकअप सिर्फ अपनी स्किन पर ही अप्लाई करें।

प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट

मेकअप करने से पहले मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट का न हो। हमेशा प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ देखकर ही उसे खरीदें, क्योंकि अगर आप एक्सपायरी डेट का कोई प्रोडक्ट अपनी स्किन पर लगा लेंगी तो आपकी स्किन अंदर तक डैमेज हो जाएगी और इस समस्या का समाधान कर पाना फिर काफी मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Healthy Sleep: रात को नहीं आती चैन की नींद, बदलते रहते हैं करवटें? रूटीन में शामिल करें ये आदतें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:19 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.