Sakshi Bansal

'अंकुर' से लेकर 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' तक, समाज को आईना दिखाती हैं श्याम बेनेगल की ये बेहतरीन फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय सिनेमा के लीजेंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी।

Source: X

श्याम बेनेगल ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी बनाई फिल्मों ने एक अलग ही छाप छोड़ी है जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकेगा। एक नजर उनकी कुछ फिल्मों पर-
 

Source: Instagram

उन्होंने फिल्म 'अंकुर' से निर्देशन की शुरुआत की। इस फिल्म में शबाना आजमी और अनंत नाग लीड रोल में थे। इसने 40 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं।

Source: IMDb

श्याम बेनेगल की ‘मंडी’ में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे। फिल्म में कोठे और वहां की औरतों की कहानी दिखाई गई है। इसने समाज पर कई सवाल उठाए थे।

Source: IMDb

श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मंथन’ दुग्ध क्रांति पर आधारित थी। 1976 में रिलीज हुई ये फिल्म पहली क्राउडफंडेड भारतीय फिल्म है। 5 लाख किसानों ने ‘मंथन’ पर पैसा लगाया था।

Source: IMDb

श्याम बेनेगल की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म 'वेल डन अब्बा' में बोमन ईरानी, मिनिषा लांबा और समीर दत्तानी नजर आए थे। इसमें तीन छोटी कहानियां हैं जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है।

Source: IMDb

श्याम बेनेगल की फिल्म 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' 1996 में रिलीज हुई थी जो महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में गांधी के उन दिनों के बारे में दिखाया गया है जब वो साउथ अफ्रीका में थे।

Source: IMDb

Next Story