Download the all-new Republic app:

Published 11:35 IST, December 10th 2024

Dark Lips: सर्दियों में होंठों के कालेपन को कैसे करें दूर? यहां जानिए पिंक लिप्स पाने के टिप्स

Dark Lips Home Remedies: अगर ठंड के मौसम में आपके होंठ फटने या काले होने लगे हैं तो आपको ये टिप्स जरूर अपनाने चाहिए।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


डार्क लिप्स के लिए टिप्स | Image: freepik

Dark Lips Home Remedies: गुलाबी होंठ किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। अगर आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट हैं तो आपके चेहरे पर एक अलग ही नूर होता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में कई लोगों के होंठों का कालापन न सिर्फ उनकी खूबसूरती को बेजान बना देता है बल्कि कॉन्फिडेंस को भी लो कर देता है।

ऐसे में आपको होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ ऐसे घरेलू टिप्स अपनाने की जरूरत है जो होंठों को नेचुरली गुलाबी और सॉफ्ट बनाने में मदद करेंगे। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

होंठों के कालेपन को दूर करेंगे ये उपाय (Dark Lips Remedies)

मलाई-हल्दी

होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप सर्दियों या किसी भी मौसम में हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले चुटकीभर हल्दी को मलाई में मिलाकर होंठों की मसाज करें। इससे आपके होंठों का कालापन तो दूर होगा ही साथ ही आपके लिप्स और भी ज्यादा मुलायम हो जाएंगे।

आलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल भी होंठों को मुलायम रखने और उनके कालेपन को दूर करने में मदद करता है। आप इसे होंठों पर हल्के हाथों से लगाकर रातभर छोड़ सकते हैं। इससे होंठ नरिश और सॉफ्ट हो जाएंगे।

शुगर स्क्रब

चीनी के स्क्रब से होंठों पर जमा डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं। आप इसमें नींबू का रस मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे हफ्ते में दो से तीन बार जरूर अप्लाई करें।

नारियल का तेल

होंठों को गुलाबी रंग देने के लिए आप नारियल के तेल में चुटकीभर हल्दी मिलाकर होंठों पर लगा सकते हैं। इससे होंठों की रंगत में सुधार होगा, साथ ही आपके होंठ मुलायम और नरिश रहेंगे।

चुकंदर

गुलाबी होंठ पाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बीटालेंस होता है, जो होंठों को लाल रंग देने का काम करता है। आप रोजाना सोने से पहले इससे अपने होंठों की मसाज करें। साथ ही आप लिपस्टिक की जगह भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिप बाम

लिप बाम होंठों को हाइड्रेटेड करता है और ड्राइनेस से बचाता है। सर्दियों में नियमित रूप से लिप बाम लगाएं, खासकर सोने से पहले।

शहद और नींबू

शहद होंठों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, आप इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर होंठों पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे होंठों का कालापन कम होने लगेगा।

गुलाब जल और ग्लिसरीन

गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण होंठों को नमी प्रदान करता है और उन्हें प्राकृतिक रंग में बनाए रखता है। इसे रोज रात को सोने से पहले लगाएं।

विटामिन E कैप्सूल

विटामिन E होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप विटामिन E कैप्सूल का तेल होंठों पर लगा सकते हैं। यह होंठों को नमी देने और उनके रंग को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

ज्यादा पानी पीना

होंठों की त्वचा सूखने और काले होने का एक मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी है। इसलिए सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि होंठों की स्किन हाइड्रेटेड बनी रहे।

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में इतने अंकों का उछाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 11:35 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.