Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:23 IST, October 11th 2024

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, हेट स्पीच से हुआ था बवाल

गाजियाबाद पुलिस ने डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी विवादास्पद यति नरसिंहानंद के करीबी सहयोगी अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया है।

गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार | Image: Facebook

Yati Narasimhanand Hate Speech: गाजियाबाद जिले की कविनगर पुलिस ने डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी विवादास्पद यति नरसिंहानंद के करीबी सहयोगी अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को एक झगड़े में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया-

गुरुवार रात कविनगर क्षेत्र के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में सड़क किनारे हुए झगड़े के बाद स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने यादव को गिरफ्तार किया

यादव भी यति नरसिंहानंद के साथ पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सह-आरोपी है, जिसके कारण इस महीने की शुरुआत में तनाव पैदा हो गया था। गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुआ था बवाल 

उनके विवादास्पद बयान के बाद एक अनियंत्रित भीड़ ने डासना मंदिर को घेर लिया था, नतीजतन मंदिर और पुलिस कर्मियों दोनों पर पथराव हुआ था। इसके बाद आरडीसी में सड़क किनारे झगड़ा हुआ।

इसके अलावा, पुलिस ने अशांति के दौरान पुलिस के प्रयासों में बाधा डालने के लिए तीन अन्य व्यक्तियों- शाहिद, हाशिम और जावेद को गिरफ्तार किया है। इन उपद्रवों के सिलसिले में कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में लिप्त अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल टू आतिशी: लंबी चिक-चिक के बाद PWD ने आखिरकार Atishi को दे दिया दिल्ली CM हाउस

Updated 20:23 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.