Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:37 IST, September 3rd 2024

अभिषेक बनर्जी ने TMC के नेताओं से कहा - प्रदर्शनकारियों के बारे में बुरा ना बोलें

अभिषेक बनर्जी ने TMC नेताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में सड़कों पर बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर किसी भी प्रदर्शनकारी के बारे में बुरा न बोलें।

Follow: Google News Icon
×

Share


तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी | Image: PTI

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को पार्टी के नेताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में सड़कों पर बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर वे चिकित्सकों और नागरिक समाज संस्थाओं के किसी भी प्रदर्शनकारी के बारे में बुरा न बोलें। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा तीखी टिप्पणी किए जाने की खबरों के बीच, सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक बयान जारी किया।

डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा, "सभी दलों के जनप्रतिनिधियों को अधिक विनम्र और सहानुभूतिपूर्ण होने की आवश्यकता है। मैं तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे चिकित्सकों या नागरिक समाज संस्थाओं के किसी भी व्यक्ति के बारे में बुरा न बोलें।"

इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने सोमवार को संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य को निलंबित कर दिया, जिसपर आरोप है कि उसे पुलिस के साथ सरकारी अस्पताल के कमरे में देखा गया था, जहां नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव मिला था।

तृणमूल छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा कि अविक डे को आरजी कर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद अपराध स्थल को लेकर उसके खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों के मद्देनजर संगठन से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
 

Updated 10:37 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.