Published 12:14 IST, March 15th 2024
ममता बनर्जी को लगी चोट तो निरहुआ ने मजेदार कमेंट से किया विस्फोट, कहा- 'किस उम्र में आपको जिम...'
बंगाल CM ममता बनर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है। बीजेपी नेता निरहुआ ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। साथ ही उन्हें एक सलाह भी दे डाली।
- भारत
- 2 min read
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम को कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थी जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गाया। अस्पताल में उनके सिर पर कुछ टांके लगाए गए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ्य होने की हर तरफ कामना की जा रही है। राजनीतिक दल के नेता भी उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।
ममता बनर्जी के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची थीं और गिर गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत SSKM अस्पताल ले जाया गया। उनके माथे से खून बह रहा था और टांके लगाने पड़े। वहीं,दूसरी ओर ऐसी भी खबरें आ रही है कि ममता घर पर जिंम कर रही थी और जिंम करने के दौरान गिर जाने की वजह से उनके माथे पर चोट लग गई।
ममता को निरहुआ की सलाह
सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने पर बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। साथ ही उन्होंंने इशारों-इशारों में तंज कसते हुए ममता को बड़ी सलाह भी दे डाली। निरहुआ ने कहा, उन्हें ध्यान रखना चाहिए। मुझे लगता है सबको ध्यान रखना चाहिए और किस आयु में आपको जीम और मेडिटेशन करना चाहिए इसका सबको ध्यान रखना पड़ेगा।
ममता को अस्पताल से मिली छुट्टी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें कुछ टांके लगाए गए और उनकी चिकित्सकीय जांच की गई। प्राथमिक उपचार के बाद पश्चिम बंगाल सीएम को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है।
Updated 14:13 IST, March 15th 2024