Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:34 IST, December 24th 2024

'आने वाली पीढ़ी और बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को घर से बाहर...', धीरेंद्र शास्त्री ने भरी हुंकार

बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए हुंकार भरी है। एक जनसभा के दौरान बड़ा बयान दिया।

Reported by: Digital Desk

मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले बागेश्वर सरकार ने भक्तों के बीच प्रवचन के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान हिंदुओं और बहन-बेटियों की रक्षा के लिए हुंकार भरी। इस दौरान उनकी सभा में भारी भीड़ उमड़ी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस  देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं।

वहीं प्रवचन के दौरान भक्तों को प्रवचन सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "इस देश में रहने वाले इसाई भी हिंदू हैं, क्योंकि ये देश हिन्दुस्तान है। इसाईयों और मुसलमानों की आठवीं-नौवीं पीढ़ी भी भगवान राम लाल श्यामलाल है। सब सनातनी हैं। कोई पराया नहीं है। हमने प्रण कर लिया है कि जब तक जियेंगे तब तक नहीं सुधरेंगे। हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे, तुम्हारी भी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे। तुम्हारी आने वाली पीढ़ी और बहन-बेटियों को अगर सुरक्षित रखना है, तो हिंदुओं को घर से बाहर निकलना पड़ेगा।"

हिंदुत्व को बीमारी बताने वाली इल्तिजा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बीते दिनों हिंदुत्व और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके बयान की हर तरफ आलोचना हुई। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इल्तिजा मुफ्ती को करारा जवाब दिया। इल्तिजा मुफ्ती पर पलटवार करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुत्व बीमारी नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए दवा है। हिंदुत्व एक जीवन सैली है। हिंदुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है, हिंदुत्व इस संसार में एकता के लिए अति आवश्यक है। पूरी दुनिया के लिए हिंदुत्व वो है जो बासुधेव कुटुंभकम की चर्चा करता है। हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है। हिंदुत्व वो है जो नर में नारायण देखता है। हिंदुत्व वह है जो बेटी में गौरी देखा है।

इल्तिजा को मेंटल हॉस्पिटल जाने की जरूरत- धीरेंद्र शास्त्री 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि इल्तिजा मुफ़्ती का हिंदुत्व को लेकर दिया हुआ बयान बहुत ही वाहियात है,अपनी मानसिकता का इलाज करवाए इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है इनको अपने दिमाग के इलाज की आवश्यकता है। इल्तिजा पर तंज कसते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि 'ये लोग शर्म नहीं आती अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं'। इल्तिजा जो भी है, इनको शर्म नहीं आती अपने मन से वाहियाद बयान देने में।  हिंदुओं से अपील करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातनी को आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाना होगा। ताकि इन्हें पता लगे हिंदुत्व बीमारी है या दवा।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद; कई घायल

Updated 22:34 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.