Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:49 IST, October 19th 2024

पश्चिम बंगाल: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी व्यक्ति गिरफ्तार, ड्रोन बरामद

पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रापोल जांच चौकी पर बीएसएफ ने वैध दस्तावेजों के बिना ड्रोन ले जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

BSF recovers drone | Image: ANI

पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रापोल जांच चौकी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने वैध दस्तावेजों के बिना ड्रोन ले जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक इस व्यक्ति के पास ‘डीजेआई आरसी2 मिनी 4 प्रो’ नामक ड्रोन था।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीमावर्ती उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल स्थित एकीकृत जांच चौकी के यात्री टर्मिनल पर बल के जवानों ने सामान की जांच के दौरान ड्रोन का पता लगाया जिसके बाद व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘पूछताछ करने पर, व्यक्ति ने दावा किया कि ड्रोन निजी इस्तेमाल के लिए था, लेकिन वह खरीद रसीद, पंजीकरण या यात्रा घोषणाएं जैसे आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जो भारतीय सीमा शुल्क नियमों और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के ड्रोन परिवहन एवं उपयोग संबंधी दिशानिर्देशों के तहत आवश्यक हैं।’’

उन्होंने बताया कि रिमोट पैनल जैसे उपकरणों सहित ड्रोन की कीमत 90 हजार रुपये है। प्रवक्ता ने कहा कि मामला एकीकृत जांच चौकी के सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Haryana: 'दिवाली तक का टाइम है, रिश्वत ली तो आका भी नहीं बचाएगा'

Updated 19:49 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.