Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:00 IST, January 4th 2025

सिडनी टेस्ट के बीच बदला भारत का कप्तान, जर्सी उतार अचानक कहां गए बुमराह? फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को मैदान से यूं बाहर जाते देख करोड़ों भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा।

Reported by: Ritesh Kumar
why jasprit bumrah left the field virat kohli captain in sydney test | Image: AP

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद सिडनी से एक ऐसी खबर सामने आई जिससे फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा। इस सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान से बाहर चले गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई जिसमें दिखा कि बुमराह टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे थे। उन्हें कार से स्टेडियम के बाहर जाते देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को अस्पताल भेजा गया है जहां उनका स्कैन किया जाएगा।

सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद बुमराह ने दूसरे दिन भी कहर बरपाया और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। हालांकि, लंच ब्रेक के बाद उन्होंने सिर्फ एक ओवर डाला और उसके बाद विराट कोहली से कुछ बोलकर मैदान से बाहर चले गए।

मैदान से बाहर गए बुमराह

सिडनी टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह को मैदान से यूं बाहर जाते देख करोड़ों भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा। उनकी गैरमौजूदगी में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया।

सिराज-कृष्णा ने किया पलटवार

सिडनी टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की भी मांग चल रही थी। हालांकि, आखिरी टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए। बुमराह के बाहर जाने के बाद ऐसा लगा कि भारतीय बॉलिंग लाइनअप कमजोर हो जाएगी, लेकिन सिराज और इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर निपटा दिया। पहली इनिंग के आधार पर भारत को 4 रन की बढ़त मिली है।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही पिच पर भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर एक्सपोज हो गए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 185 रन बनाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी की है और अब ये मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।

इसे भी पढ़ें: 'मैं संन्यास...' सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने किया ऐसा ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत हैरान


 

अपडेटेड 10:00 IST, January 4th 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: