सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। उन्हीं समस्याओं में एक है सर्दी खांसी की समस्या।
Source: Unsplash
बता दें कि इस समस्या को दूर करने में रसोई में मौजूद एक मसाला आपके काम आ सकता है। आप इस मसाले की पोटली बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: Freepik
हम बात कर रहे हैं अजवाइन की। अजवाइन के अंदर कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं अजवाइन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं...
Source: Freepik
जो न केवल इन्फेक्शन को कम करने में आपके काम आ सकते हैं बल्कि कफ को बाहर निकालने और गले की खराश को कम करने में भी उपयोगी हैं।
Source: Freepik
अजवाइन की पोटली बनाने के लिए सबसे पहले आप एक या दो चम्मच अजवाइन को गैस पर हल्का हल्का भून लें। अब एक सूती कपड़े को लेकर उसमें भुनी हुई अजवाइन डालें और रबड़ बैंड से या धागे से बांधें।
Source: Freepik
जब ये पोटली तैयार हो जाए तो उसे नाक, गले, छाती आदि पर रखें। बता दें कि यदि उस पोटली को नाक के पास रखकर सूंघा जाए तो इससे बंद नाक की समस्या से राहत मिल सकती है।
Source: Freepik
इसके अलावा अगर नाक की ब्लॉकेज को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस पोटली को लंबी-लंबी सांसों के साथ सूंघ सकते हैं। ऐसा करने से ब्लॉकेज भी दूर हो सकती है।
Source: Freepik
यदि आपकी पोटली ठंडी हो जाए तो आप दोबारा से इसे खोलकर अजवाइन के दानों को गर्म कर लें और फिर से इसका इस्तेमाल करें। ऐसा आप बार-बार कर सकते हैं।
Source: freepik