Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:27 IST, January 16th 2025

Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, यूपी से बिहार-पंजाब तक भी बदला मौसम; IMD का अलर्ट, अभी और सताएगी सर्दी

Today Weather Update 16th January 2025: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं दिल्ली में बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है।

Reported by: Kajal .
मौसम का हाल | Image: PTI

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बारिश होने से दिल्ली का तापमान तेजी से लुढ़का है जिस कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है। कुछ शहरों में बारिश हुई है तो कुछ में घने कोहरे का सितम जारी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए क्या नया अपडेट जारी किया है।

दिल्ली में बारिश

गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लिए झमाझम बारिश लेकर आई। हालांकि, बुधवार शाम को भी दिल्ली के कई क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। इसके अलावा बुधवार को खराब एक्यूआई की वजह से दिल्ली में एक बार फिर ग्रैप-4 लागू किया गया था, लेकिन बारिश के बाद माना जा रहा है कि दिल्लीवालों को काफी हद तक वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। वहीं, राजधानी में कोहरे का सितम भी जारी है। ऐसे में लोगों को इस मौसम में अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

पहाड़ों में बर्फबारी जारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में फिलहाल जमकर बर्फबारी हो रही है। यहां कुछ क्षेत्रों का तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच चुका है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने पहले ही मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।

उत्तर भारत में भी बारिश

गुरुवार को दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, कई जगहों पर छिटपुट बारिश देखने को मिली। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो तामिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा जावुर, तिरुवरूर, नागपट्टनम, माइलदुथुरई, पुडुकोट्टई, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: पार्टनर से हो सकता है इन राशिवालों का झगड़ा, इनके बीच बढ़ेगा प्यार! पढ़ें आज का राशिफल

अपडेटेड 07:27 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: