Published 07:18 IST, October 3rd 2024
Weather Update: मौसम लेगा फिर करवट, यूपी-बिहार के कुछ इलाकों में बारिश, जबकि दिल्ली-एनसीआर में...
Weather Update 3rd october in hindi: राज्यों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है? क्या तेज बारिश फिर हो सकती है? जानते हैं क्या कहते हैं मौसम विभाग वाले...
- भारत
- 2 min read
Reported by: Garima Garg
Delhi weather | Image:
PTI/ Representational
Weather Update 3rd october in hindi: मानसून की विदाई हो गई है। ऐसे में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप के कारण न केवल तापमान बढ़ गया है बल्कि उमस भी हो गई है। लेकिन बता दें कि फिर से मौसम करवट ले सकता है और आज यानी 3 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि असम के साथ-साथ मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल आदि जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि दिल्ली के क्या हाल है और यूपी बिहार में क्या मौसम रहेगा, इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों में मौसम (Aaj ka mausam) के क्या हाल रहने वाले हैं। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी में मौसम की स्थिति?
- बता दें कि आने वाले दिनों में दिल्ली तेज धूप के कारण झुलस सकती है। हालांकि बारिश के बंद होने से और मानसून की विदाई के बाद दिल्ली में तापमान बढ़ गया है और तेज धूप और उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। यानी तेज धूप का सामना दिल्ली वालों को करना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि शनिवार को काले बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश तब भी नहीं होगी।
- यूपी और बिहार दोनों राज्यों में मानसून विदाई के आखिरी चरण पर है. हालांकि अभी भी कई ऐसे जिले हैं जहां पर तेज बारिश हो रही है। ऐसे में तापमान में भी तेज गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण वातावरण भी ठंडा हो रहा है। आने वाले दिनों में भी इन इलाकों में मध्य बारिश या हल्के बारिश जारी रह सकती है।
- अगर राजस्थान राज्य की बात करें तो मौसम आने वाले 2 दिनों में विदा हो जाएगा। यानी हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते मौसम की विदाई हो जाएगी। हालांकि उदयपुर, बीकानेर में हल्की बारिश देखी जा सकती है।
Updated 07:18 IST, October 3rd 2024