Download the all-new Republic app:

Published 17:12 IST, December 10th 2024

वक्फ बोर्ड सबसे बड़ा भू-माफिया, कांग्रेस ने इसे भस्मासुर बनाया, मोदी सरकार मान्यता खत्म करे-चक्रपाणि

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने और उसकी संपत्ति को देशहित में गरीबों में बांटने की वकालत की है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


वक्फ बोर्ड की मनमानियों को खिलाफ देश के साधू-संतों के बीच भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त  करने और उसकी संपत्ति को देशहित में गरीबों में बांटने की वकालत की है।

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा जिस प्रकार से मामले सामने आ रहे हैं कि हजारों की संख्या में अचल संपत्तियों को वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है अधिकतम उसने तमिलनाडु में कब्जा किया हुआ है। जब 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हो गया, अलग पाकिस्तान बन गया, जब धर्म और मजहब के आधार पर एक टुकड़ा दे दिया गया उसके बाद भारत में वक्फ बोर्ड की क्या आवश्यकता थी? आज वक्फ बोर्ड भारत का सबसे बड़ा भू माफिया है। मेरा मानना है जो पिछली सरकारों ने, कांग्रेस की सरकारों ने इसको भस्मासुर बनाया, अधिकार देकर, पावर देकर।

वक्फ बोर्ड की मान्यता संसद से तत्काल समाप्त करें- स्वामी चक्रपाणि

उन्होंने कहा, “मैं केंद्र की सरकार वर्तमान की सरकार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से मांग करता हूं कि वक्फ बोर्ड की मान्यता संसद से तत्काल समाप्त करें। उसके अधिकारों को तत्काल समाप्त करें और वक्फ बोर्ड की जितनी भी संपत्तियां हैं, देश हित में उसके प्रयोग के लिए एक कानून बनाकर के उसको इस्तेमाल करें।”

वक्फ बोर्ड की देश को आवश्यकता नहीं- स्वामी चक्रपाणि

स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि वक्फ बोर्ड की देश को आवश्यकता नहीं है। वक्फ बोर्ड को पाकिस्तान जाना चाहिए, बांग्लादेश जाना चाहिए, 56 इस्लामिक देश है वहां जाना चाहिए। भारत में हिंदू बहुसंख्यक है और हिंदू बोर्ड है नहीं। वक्फ बोर्ड रूपी इस भूमिया को, भस्मासुर को तत्काल समाप्त करने की आवश्यकता है, इसकी मान्यता समाप्त की जाए और इसकी संपत्तियों को देशवासियों के लिए गरीबों गरीबों में बांटा जाए।

वक्फ ने संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया- महंत राजूदास

वहीं अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि देश में जिस प्रकार से वक्फ ने संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया है, वह दुःखद है। देश की अलग-अलग हिस्सों पर वक्फ ने कई संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Delhi: ताहिर हुसैन को टिकट देकर घिरे ओवैसी, मनोज तिवारी बोले- कोई वोट...

Updated 17:12 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.