Download the all-new Republic app:

Published 18:11 IST, September 26th 2024

VIDEO VIRAL: ऑरेंज गाउन, ढेर सारे बैलून... PAK इन्फ्लुएंसर बर्थडे पर आसमान में उड़कर बन गई परी

Viral Video: पाकिस्तान में अजीबोगरीब घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


इन्फ्लुएंसर रबीका खान बर्थडे फोटोशूट | Image: Instagram

Pakistani Rabeeca balloon photoshoot: पाकिस्तान में अजीबोगरीब घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया है। इस घटना में पाकिस्तान की चर्चित सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रबीका खान ने अपने बर्थडे फोटोशूट के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए। जी हां, रबीका ने अपने 20वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए हवा में उड़ने का तरीका चुना, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, रबीका ने अपने फोटोशूट के लिए एक क्रेन की मदद ली और अपने शरीर पर गुब्बारे बांधकर हवा में झूलने लगीं। रबीका ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जिससे वह और भी आकर्षक दिख रही थीं।

ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच उड़ रही हों

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह हवा में ऐसे झूल रही थीं, मानो गुब्बारों में भरी हवा के कारण वह सचमुच उड़ रही हों। इस अनोखे फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों ने इस लाइक किया, उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

रबीका ने बताई उड़ती वीडियो की सच्चाई

हालांकि, रबीका ने जल्द ही इस फोटोशूट के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शूट के दौरान उन्होंने सेफ्टी हार्नेस पहना था, जो उनके कपड़ों के नीचे छिपा हुआ था। इस फोटोशूट के दौरान वह एक क्रेन से बंधी हुई थीं और गुब्बारों का उपयोग सिर्फ दिखावे के लिए किया गया था।

क्रेन से उठाई गईं रबीका

रबीका के फैंस उनकी ये फोटोज देख कर हैरान थे। उन्होंने देखा कि कैसे वह हवा में उड़ी? क्या उन्होंने बहुत ज्यादा इफेक्ट इस्तेमाल किए। इसके एक दिन बाद रबीका ने अपने इंस्टाग्राम से कैमरे के पीछे वाली वीडियो शेयर की है।

अनोखा प्री- बर्थडे शूट

रबीका ने अपने इस अनोखे प्री-बर्थडे फोटोशूट के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह शूट काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आखिरकार हम इसे करने में सफल रहे। मैं हमेशा कुछ अलग और रोमांचक करना चाहती हूं और यह मेरे बर्थडे के लिए एक खास अनुभव था।' रबीका खान का यह अनोखा और जोखिम भरा फोटोशूट जहां कुछ लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं कुछ इसे साहसी, एडवेंचर से भरा और क्रिएटिव भी बता रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया पर एक्शन, यूपी-हरियाणा में प्रॉपर्टी अटैच

यह भी पढ़ें: नया मोबाइल खरीदना लड़के को पड़ा भारी, दोस्तों ने मांगी समोसा पार्टी, इनकार करने पर चाकू से गोदा; मौत

Updated 18:12 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.