Download the all-new Republic app:

Published 23:03 IST, August 24th 2024

जींद में तेंदुआ दिखने का वीडियो वायरल, गांव में मचा हड़कंप; वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंची

हरियाणा में जींद के सफीदों उपमंडल में डिडवाड़ा गांव के समीप शुक्रवार देर शाम सड़क पार कर रहे एक तेंदुए का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


तेंदुआ | Image: ANI

हरियाणा में जींद के सफीदों उपमंडल में डिडवाड़ा गांव के समीप शुक्रवार देर शाम सड़क पार कर रहे एक तेंदुए का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सदर थाना प्रभारी आत्मा राम ने बताया कि वन्य प्राणी विभाग की टीम ने गांव में तेंदुए के पदचिन्ह तलाशने की कोशिश की लेकिन उसे कोई पदचिन्ह दिखाई नहीं पड़े।

पुलिस का कहना है कि टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा तेंदुए के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए। तेंदुआ के सफीदों की सीमा से निकल कर करनाल एवं पानीपत जिलों की सीमा में प्रवेश कर जाने का अंदेशा है।

सुरेंद्र गुर्जर नामक ग्रामीण ने दावा किया कि उसके खेत से कुछ दूर एक अमरूद के पेड़ से कोई जीव कूदा, वह घबरा कर एक ‘ट्यूबवेल’ की छत पर चढ़ गया और वहां से उसे तेंदुए का पिछला हिस्सा नजर आया। गांव के सरपंच राजन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को देखा गया है जिसके बाद वन्य प्राणी विभाग एवं पुलिस को सूचना दी गई थी।

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही उनकी टीम गांव पहुंची थी और तलाश अभियान चलाया था लेकिन कोई निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि गांववाले एहतियात बरतें और अकेले खेत में न जाएं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीमावर्ती पानीपत एवं करनाल जिलों की टीम को भी अलर्ट किया गया है। हालांकि सिंह का कहना कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तीन महीने पुराना बताया जा रहा है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:03 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.