Published 23:45 IST, September 19th 2024
Uttarakhand: नवोदय विद्यालय भवन में लगी भीषण आग, बच्चें बाल-बाल बचे
पुलिस ने यहां बताया कि तड़के पौने चार बजे हुए हादसे के समय विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं थे लेकिन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उत्तराखंड के चमोली जिले में गैरसैंण स्थित आवासीय राजीव नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 40 छात्र छात्राएं उस समय बाल-बाल बच गए जब बृहस्पतिवार तड़के टीन और फाइबर से बने स्कूल भवन में आग लग गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि तड़के पौने चार बजे हुए हादसे के समय विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं थे लेकिन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, विद्यालय का भवन आग में जलकर खाक हो गया तथा साथ में उसके अंदर रखे बिस्तर, रजाई—गददे, खेल का सामान सहित अन्य सभी प्रकार की सामग्री राख में बदल गयी।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस विद्यालय में छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर अग्निकांड के लिए शार्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है। अग्निकांड की जांच के लिए जिला मुख्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग विद्यालय की टीन और फाइबर से बनी इमारत तथा हॉल में लगी। उन्होंने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए पानी के साथ फोम का प्रयोग भी किया गया तथा सहायता हेतु जल संस्थान के पानी के टैंकरों को भी बुलाया गया।।
अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के तीन कमरे में 40 बच्चे रहते थे जबकि एक अन्य कमरे में स्टोर का सामान था। उन्होंने बताया कि घटना का पता लगते ही स्कूल प्रशासन, फायर सर्विस एवं पुलिस द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । अधिकारी ने बताया कि किसी को भी शारीरिक क्षति, चोट या नुकसान या अन्य किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:45 IST, September 19th 2024