Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 00:17 IST, December 30th 2024

उत्तराखंड: BJP ने महापौर की सभी 11 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की सभी 11 सीट के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

बीजेपी | Image: @BJP4Delhi

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की सभी 11 सीट के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पहले छह सीट के लिए और फिर शेष पांच सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। हरिद्वार में महापौर पद के लिए किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा में अजय वर्मा और रुद्रपुर के वास्ते विकास शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

भाजपा ने देहरादून के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर से दीपक बाली को मैदान में उतारा है। राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में, भाजपा उत्तराखंड के नगर निकायों में प्रमुख पार्टी है। 

Updated 00:17 IST, December 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.