पब्लिश्ड 23:02 IST, January 1st 2025
नए साल के पहले दिन PM Modi से मिले दिलजीत दोसांझ, सिंगर ने गाया गाना; PM ने दी थाप
नए साल के पहले ही दिन PM Modi से दिलजीत दोसांझ मिलने पहुंचे। दिलजीत ने PM Modi को 'वो कहंदे किथे है तेरा रब जिस दा ही नहीं...' गाना भी गाकर सुनाया।
- मनोरंजन
- 2 min read
PM Modi meets Diljit Dosanjh : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने 'दिल लुमिनाटी टूर' को लेकर चर्चा में हैं। उनके दिल लुमिनाटी इंडिया टूर का आगाज 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुआ था। जिसके बाद मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, बेंगलुरु और गुवाहाटी जैसे शहरों में उन्होंने कई कॉन्सर्ट किए। अब नए साल के पहले ही दिन उन्होंने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर फिर से महफील लूट ली है।
पीएम मोदी और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इस मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ स्लो मोशन में एंट्री लेते हुए और पीएम मोदी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा- एक बहुत ही यादगार बातचीत!
2025 की शानदार शुरुआत - दिलजीत
पीएम मोदी से मिलने के लिए दिलजीत दोसांझ हाथ में बुके लेकर ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में पहुंचे थे। पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सबसे पहले सेल्यूट किया। वहीं पीएम मोदी ने ब्राउन कलर की शेरवानी पहनी हुई है। दिलजीत ने पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'हिन्दुस्तान के गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है, तो अच्छा लगता है। आपके परिवार ने अपना नाम दिलजीत रखा है, आप लोगों को जीतते ही जाते हैं।'
दिलजीत ने पीएम मोदी से कहा- हम बचपन में पढ़ते थे, मेरा भारत महान... जब मैंने भारत घूमा तो पता चला कि क्यों कहते थे मेरा भारत महान। दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी ने इस खास मुलाकात की सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की है।
दिलजीत ने गाया गाना, PM ने दी थाप
सामने आए वीडियो में पीएम मोदी और दिलजीत दोसांझ कई मुद्दों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी, दिलजीत दोसांझ को अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने पीएम को 'वो कहंदे किथे है तेरा रब जिस दा ही नहीं...' गाना भी गाकर सुनाया। जब दिलजीत दोसांझ गा रहे थे, तो पीएम थाप देते हुए नजर आए।
Updated 23:46 IST, January 1st 2025