पब्लिश्ड 21:43 IST, January 1st 2025
प्रधानमंत्री मोदी के 3 जनवरी को सावरकर के नाम पर डीयू के नए कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना
PM मोदी के तीन जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना है।
- भारत
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना है। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा 2021 में अनुमोदित सावरकर कॉलेज नजफगढ़ में 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस संबंध में पुष्टि मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर की स्थापना पर 107 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। कार्यकारी परिषद ने 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज का नाम रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी।
डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया। इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे। विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं।
Updated 21:43 IST, January 1st 2025